महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और अमानवीय कृत्य का मामला सामने आया है। बीमारी ठीक करने के नाम पर एक महिला को झाड़-फूंक के दौरान निर्वस्त्र कर पूजा विधि करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंन्द्र मीना के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने नरकटहां अकटहवा श्मशान घाट के पास से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
घटना के अनुसार 18 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 12 बजे आरोपी नन्दलाल निषाद ने महिला को बीमारी ठीक करने के बहाने श्मशान घाट बुलाया, जहां झाड़-फूंक के दौरान महिला को निर्वस्त्र कर पूजा कराई गई। इसी दौरान अन्य आरोपियों दिलीप निषाद, विशाल निषाद, दीना निषाद, दुर्गेश, सुरेश निषाद, पन्नेलाल निषाद और रामजतन चौधरी ने महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और विरोध करने पर मारपीट व जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 432/2025 अंतर्गत धारा 190, 191(2), 115(2), 351(3), 75, 354 बीएनएस व 67 ए आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पनियरा आशीष कुमार सिंह, निरीक्षक श्याम निवास राय, हेड कांस्टेबल नरसिंह कुशवाहा, शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अनूप कुमार, सुशील कुमार और नरेन्द्र यादव शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है तथा ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। शहर स्थित एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल को स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025 से…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश पर बघौली ब्लॉक क्षेत्र…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में 10 जनवरी 2026 से आयोजित होने वाली…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के…
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर क्षेत्र के त्रिमधुरम बैसरा ट्रस्ट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, खेल-कूद…
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बलिया जिले में एपीएएआर (APAAR – Automated Permanent Academic Account Registry)…