लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा /RKP NEWS)।
थाना लार पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम से करीब-12,00,000/- रुपये किमत हरियाणा निर्मित 180 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक-30.08.2022 को थाना लार पुलिस द्वारा मेहरौना चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डीसीएम जिसका पंजीकरण संख्या-UP-14 HT-4409 में मोटर पार्ट्स में छिपाकर रखी गयी 1-BLUE STORKE WHiSHKY 80 पेटी प्रत्येक पेटी में 48 शीशी प्रत्येक शीशी 180 मिली की कुल-691 लीटर 2- EMPEROR’S BLUE WHiSHKY 50 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 शीशी प्रत्येक शीशी 375 मिली की कुल-450 लीटर 3- BLUE STORKE WHiSHKY 50 पेटी प्रत्येक पेटी 12 शीशी प्रत्येक शीशी 750 मिली की कुल-450 लीटर (कुल 1561 ली0) (बाजारू किमत करीब-12,00,000/- रुपये) बरामद करते हुए अभियुक्त 1-शिशुपाल पुत्र श्रीराम सिंह सा0-नागला सुदामा पोस्ट-नवीगंज थाना-बैबर भोगांव जिला-मैनपुरी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1-शिशुपाल पुत्र श्रीराम सिंह सा0-नागला सुदामा पोस्ट-नवीगंज थाना-बैबर भोगांव जिला-मैनपुरी ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 दिग्विजय सिंह थाना लार जनपद देवरिया
2-हे0कां0 इस्तेहार अहमद थाना लार जनपद देवरिया ।
3-कां0 राजन सिंह थाना लार जनपद देवरिया ।
4-कां0 नितेश यादव थाना लार जनपद देवरिया ।
5-कां0 रविन्द्र चौहान थाना लार जनपद देवरिया ।
।
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें समय से…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा निवासी पप्पू साहनी की 14…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l तहसील बरहज के घाघरा नदी स्थित गौरा घाट पर मंगलवार को…
सांकेतिक फोटो @WhiteHouse वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के एक बयान…