जिला पंचायत सभागार में नशा मुक्त,भय मुक्त शत प्रतिशत मतदान चौपाल का हुआ आयोजन

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। महामना मालवीय मिशन अवध के तत्वावधान में जिला पंचायत सभागार में नशा मुक्त,भय मुक्त शत प्रतिशत मतदान चौपाल का आयोजन किया गया,आयोजित चौपाल में मुख्य अतिथि ने सामाजिक, धार्मिक संगठन प्रतिनिधियों को लोक तांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत एवं अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये शत प्रतिशत भय मुक्त नशा मुक्त मतदान का आवाहन किया तथा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प भी दोहराया। प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरि शंकर सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र समूचे विश्व का पथ प्रदर्शन करता है।दुनिया के तमाम देश यहाँ के लोकतंत्र को अपना आदर्श मानकर अपने- अपने देश को मजबूत एवं अक्षुण्ण बनाये रखने का बहुआयामी प्रयास करते है ऐसे में हमारा दायित्व बनता है कि हम शत प्रतिशत मतदान अवश्य करे और जन मानस को जागरुक करने के लिए जगह जगह चौपाल भी आयोजित करे तथा उन्होंने अवध संगठन द्वारा चलाये जा रहे महाअभियान की प्रसंशा भी की। संगठक, समाज शास्त्री रविन्द्र सिंह ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आम जन के चलाये जा रहे चौमुखी विकास कार्यक्रम के बारे में बताया और बहुआयामी एवं बहुमुखी जन कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा करते हुये आवाहन किया कि शत प्रतिशत मतदान कर हम भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प ले और अपने अमूल्य मत को भारत माता के चरणों मे समर्पित करे तभी हमारा समाज धर्म एवं देश मजबूत बना रह सकेगा। आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने संगठन द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मूलन,पर्यावरण संरक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी देते हुये सभी संगठन प्रतिनिधियो से महाभियान में हर संभव सहयोग का आवाहन किया तथा नशा मुक्त, भय मुक्त शत प्रतिशत मतदान अभियान चौपाल से आम जन को जोड़ने की बात कही। नमामि गंगे संयोजक पर्यावरणविद राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने पर्यावरण को मानवा नुकुल बनाये रखने के लिये नदी सरोवर तालाब व पोखरों को संरक्षित करने के लिए अधिकाधिक संख्या मे हरिशंकरि व पंचवटी प्रजाति के वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का आवाहन किया।कार्यक्रम का संचालन रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट तथा धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार दिलीप ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद मालवीय मिशन अवध संयोजक प्रोफेसर डॉ एस एन सिंह ने किया।आयोजित चौपाल को साईंबाबा मंदिर व्यवस्थापक कुलदीप सिन्हा अधिवक्ता समाज संयोजक शंभू दयाल , केशव पांडेय, रमेश चन्द्र मिश्र, सहाबुद्दीन अंसारी, सलीम व प्रधान संगठन उपाध्यक्ष तक्मश खान , ग्राम प्रधान आदिल खान,धीरेन्द्र शर्मा, अनिल त्रिपाठी, दीप नारायण, ओम प्रकाश सक्सेना , लाल बहादुर तिवारी, डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव ,आलोक शुक्ल , डॉ कपिल शुक्ल, सचिन श्रीवास्तव ,अंगद गुप्त,सियाराम जी,डॉ अनीता जायसवाल, राकेश त्रिपाठी ,सज्जन कुमार मिश्र, शांतनु श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश मिश्र, अनिल वर्मा, राहुल पांडेय ,विवेक सक्सेना, पंकज श्रीवास्तव,प्रकाश शुक्ल,अजमत खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसमें नेहा, अंजलि श्रीवास्तव रहीं समापन अवसर पर नशा मुक्त समाज बनाये रखने के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया गया,अतिथियों का मालवीय मिशन एवं नमामि गंगे कि ओर से अंग वस्त्र पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर अभिनदंन किया गया।

rkpnews@desk

Recent Posts

विश्व हिंदू परिषद की बैठक में सेवा, संगठन और संस्कार पर जोर

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा )l विश्वहिंदू परिषद देवरिया विभाग के चार जिलों देवरिया, देवराहा बाबा,…

2 minutes ago

राष्ट्रीय एकता दिवस पर माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई गई एकता शपथ शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा) भारत रत्न लौह पुरुष…

16 minutes ago

अखंड भारत के शिल्पकार थे सरदार पटेल- पवन मिश्र

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l भाजपा किसान मोर्चा देवरिया ने जनपद के विभिन्न बूथों पर भारत रत्न…

25 minutes ago

डीएम ने कृषि हेतु लाभ दाई जन जागरूकता प्रचार-वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सभी विकास खण्डों के अंतर्गत गांव-गांव जाकर प्रचार-वाहन लोगों को करेगी जागरूक मऊ ( राष्ट्र…

39 minutes ago

धूमधाम से मनाई गई सरदार पटेल की 150वीं जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, प्रभातफेरी से गूंजा सलेमपुर “सरदार पटेल की विचारधारा…

1 hour ago

किसान कांग्रेस का जत्था बिहार चुनाव प्रचार के लिए रवाना

सलेमपुर, देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार चुनाव में महागठबंधन व कांग्रेस के प्रत्याशीयों के चुनाव प्रचार…

2 hours ago