मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। संभल हिंसा के मद्देनजर मऊ जिले में ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जा रही है। इसके तहत एहतियातन सात दिन में सभी थानों में 100 से अधिक लाउडस्पीकर उतरवाए गए। एसपी इलामारन ने बताया कि जिले में 24 नवंबर से विशेष अभियान के तहत ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है, इसके तहत अब तक शहर कोतवाली क्षेत्र में 31, दक्षिण टोला में 30, सरायलखांसी में 7, घोसी में 34, दोहरीघाट में 2, कोपागंज में 6, मोहम्मदाबाद गोहाना में 45, चिरायाकोट में 12, रानीपुर थाने में 13, मधुबन थाने में 12, हलधरपुर थाने में 12, रामपुर थाने में 6 धार्मिक स्थानों पर लाउड स्पीकर का प्रयोग करते मिले हैं। इसमें मानक के विपरीत पाए गए लाउड स्पीकर की संख्या 165 हैं।इसमें सबसे ज्यादा मुहम्मदाबाद गोहाना में 43, घोसी में 33 हैं। जबकि शहर कोतवाली और हलधरपुर थाना में यह संख्या शून्य हैं। अभियान के दौरान 65 लाउड स्पीकर की ध्वनि मानक के अनुसार कराई गई हैं। वहीं 100 लाउड स्कीकर या ध्वनि यंत्रों को उतराया गया हैं। इसमें सबसे ज्यादा मुहम्मदाबाद गोहाना में 28 तो घोसी में 15 और दक्षिण टोला में 17 लाउडस्पीकर की संख्या है। ड्रोन से की निगरानी लाउडस्पीकर और छतों पर रखे ईंट पत्थर हटवाए इंदारा के अदरी नगर पंचायत में थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को ड्रोन कैमरे से निगरानी की। थानाध्यक्ष ने कहा कि संभल में हुई घटना को देखते हुए मनबढ़ों पर निगरानी की जा रही है। कुछ मस्जिदों पर लाउडस्पीकर भी दिखे। चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर उतरवा दिया। पुलिस ने एक घंटे ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया। जिन घरों, स्थानों पर ईंट-पत्थर जमा थे, पुलिस ने उन्हें वहां से हटवाया। चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि निगरानी के दौरान कहीं किसी भी छत पर कैमरा या कोई भी अराजक और अवैध पदार्थ नहीं होना चाहिए। जिसके लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। इस दौरान ड्रोन ऑपरेटर कांस्टेबिल महेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, अखिलेश, संजीव सिंह, अजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक