April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जल जीवन मिशन के तहत नामित एजेंसियों के कार्यों की डीएम ने की समीक्षा

प्रतिमाह हेतु कार्य योजना तैयार कर कार्य करने तथा नियमित स्थलीय निरीक्षण करने के दिए निर्देश

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना में जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को ग्राम पंचायतो में संपादित करने हेतु जनपद में इंप्लीमेंट सपोर्ट एजेंसी (आईएसए) के रूप में सूचीबद्ध एजेंसियों के कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
ज्ञातव्य है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना में जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधित गतिविधियों को प्रचारित- प्रसारित करने हेतु तीन संस्थाएं सूचीबद्ध है, जिनमें समाज कल्याण ग्रामोद्योग संस्थान, जन कल्याण समिति तथा अभिनव बाल एवं ग्रामोत्थान समिति शामिल।इन एजेंसियों द्वारा प्रत्येक बस्ती के प्रत्येक घर को जागरूक करने हेतु संस्था माह में दो बार आंतरिक संवाद स्थापित करने हेतु शासन से निर्देश है। शुद्ध पेयजल की महत्ता, जल संचयन, जल संरक्षण तथा भू जल को सुरक्षित करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करना इन एजेंसियों का मुख्य कार्य है। प्रत्येक ग्राम में पानी समिति की बैठक कर उनको जागरूक करना, महिला मीटिंग तथा पुरुष एवं महिला मीटिंग के साथ-साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में लागत तथा अनुरक्षण के खाते खुलवाने का भी कार्य इन एजेंसियों का है। इसके अलावा नल कनेक्शन हेतु परिवार को जागरूक करना तथा दूषित जल जनित बीमारियों के बारे में अवगत कराना भी इन एजेंसियों का दायित्व है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त एजेंसियों को बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा,जिससे एजेंसियों हेतु निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। साथ ही उन्होंने जिला समन्वय नंदलाल सिंह को इन एजेंसियों द्वारा जारी कार्य योजना के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करने तथा नियमित मॉनिटरिंग करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने नए कनेक्शन हेतु परिवारों को जागरूक करने तथा दूषित जल जनित बीमारियों से लोगों को अवगत कराने के भी निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए। बैठक के दौरान ही प्रथम क्लस्टर के प्रथम फेज के 34 ग्राम पंचायत तथा द्वितीय क्लस्टर के प्रथम फेज के 40 ग्राम पंचायत में संपादित किए गए कार्यों के बिलों का अनुमोदन भी जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता सिंचाई तथा नलकूप विभाग एवं सहायक अभियंता जितेंद्र नाथ, अतिउल्लाह तथा नायब रजा सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एजेंसियों के जनपद स्तरीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।