24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। आगामी चुनावों की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम व वीवीपैट स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस/गोदाम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, विद्युत सुरक्षा, गार्डों की तैनाती, कंट्रोल रूम संचालन व स्ट्रांग रूम में रखी मशीनों के रख-रखाव की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में सुरक्षा और पारदर्शिता सर्वोपरि है। ईवीएम व वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्ट्रांग रूम में प्रवेश केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही अनुमति दी जाए तथा सभी गतिविधियां सीसीटीवी की 24×7 निगरानी में रहें। उन्होंने यह भी कहा कि रिकॉर्डिंग के सुरक्षित भंडारण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और रोस्टरवार गार्डों की ड्यूटी तय कर निगरानी को और सख्त किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा मानको के शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्या, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, रामकेर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
खराब प्रगति वाले विभागों को अगली समीक्षा बैठक में लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग को…
युवा ऊर्जा से सजा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का चौथा दिन संत कबीर नगर (राष्ट्र की…