निर्माण कार्य में विलंब को लेकर कार्यदाई संस्था को फटकारा
परिसर में गन्दगी पर जताया असंतोष, सफाई का दिया निर्देश
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा राजकीय पशु चिकित्सालय सदर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन के निर्माण में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त की और कड़ा निर्देश देते हुए एक माह के भीतर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु एक्सईएन पीडब्ल्यूडी की अध्यक्षता में तकनीकी जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसको सुनिश्चित करें।
उन्होंने ने परिसर में मौजूद जर्जर भवनों को निष्प्रयोज्य घोषित कराकर ध्वस्तीकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने परिसर में जल–जमाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए परिसर में मौजूद मलबे से भराव कराने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण परिसर की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने परिसर में मौजूद निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी करवाने के लिए कहा, ताकि परिसर को स्वच्छ किया जा सके। उन्होंने श्रमदान करवाते हुए परिसर की साफ-सफाई हेतु सीवीओ को निर्देशित किया।उपस्थिति पंजिका और ओपीडी पंजिका को भी देखा। उन्होंने कहा कि ओपीडी में वृद्धि करें। पशु टीकाकरण को तेज करें और सुनिश्चित करें कि पशु चिकित्सालय में पशुओं को बेहतर इलाज प्राप्त हो। सीवीओ को निर्माण कार्य की प्रगति से नियमित तौर पर अवगत कराने का निर्देश दिया।
राजकीय पशु चिकित्सालय का निर्माण 69.11 लाख की लागत से यूपी सीएल डीएफ द्वारा किया जा रहा है। आगणन के अनुसार पशु चिकित्सालय, ट्रेविस, बाउंड्री वॉल और शौचालय का निर्माण प्रस्तावित है। पशु चिकित्सालय का कार्य पूर्ण है।
इस दौरान निरीक्षण के दौरान सीवीओ डा. हौसला प्रसाद, सहायक अभियंता अमित राज गुप्ता सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहें।
संभल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर मौत का सबब…
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर के लाखों शिक्षकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार…
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सदस्य पद पर कार्यरत…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में आगामी…
छात्राओं ने वाद विवाद मे अपना अपना पक्ष रखा बरहज/देवरिया (राष्ट्र क़ी परम्परा)l स्थानीय बाबा…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह…