
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा कृषि और संबंधित विभागों की समीक्षा कैंप कार्यालय में की गई।
बैठक में ई–केवाईसी में अपेक्षित प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि उपनिदेशक कृषि समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर ई–केवाईसी को बढ़ाएं। उन्होंने प्रतिदिन ई–केवाईसी की प्रगति जानकारी उन्हे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में कृषि भंडारण केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों की कम फीडिंग पर भी नाराजगी व्यक्त की और एक सप्ताह में फीडिंग को दोगुना करने का निर्देश दिया।
गन्ना विभाग की समीक्षा करते हुए भुगतान को शत–प्रतिशत करने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यान अधिकारी को जनपद में फूलों की खेती और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में उन्होंने जनपद में गो आश्रय स्थलों और उनमें संरक्षित गोवंशो की जानकारी ली। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि 32 गो आश्रय स्थल में 2093 गोवंशों को संरक्षित किया गया है। उन्होंने गोवंशों के लिए चारा उपलब्धता को पूरे वर्ष सुनिश्चित करने हेतु गोसदन मधवलिया में साइलेज बनाने में प्रयोग होने वाले हरे चारे के उत्पादन का निर्देश दिया और गोआश्रय केंद्रों को चारा उपलब्ध कराने के साथ अतिरिक्त चारे का प्रयोग साइलेज उत्पादन में करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने एडीओ (पीपी) की तैनाती तहसील मुख्यालय वाले विकास खंडों पर करने निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिया। उन्होंने दुग्ध, मत्स्य, रेशम विभाग की भी समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
इस दौरान उप निदेशक कृषि रामशिष्ट, सीवीओ डॉ यू.एन. सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी हिमाचल सोनकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
विद्यालयों में चोरी की घटनाओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
लेखपालों ने हापुड़ डीएम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
सड़क पर गिरा पुराना पेड़, बाल-बाल बचा ई-रिक्शा चालक, घंटों बाधित रहा यातायात