महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत नियमित जांच में अल्ट्रासाउंड, एचआईवी हिमोग्लोबिन सहित अन्य जांच व मातृ–शिशु मृत्यु दर, टीकाकरण, वीएचएनडी, एनसीडी,आयुष्मान कार्ड शहरी व ग्रामीण सहित आदि योजनाओ की समीक्षा की। । उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए निर्धारित जांच में अपेक्षित प्रगति न होने और इस संदर्भ में शिथिलता को लेकर बृजमनगंज, परतावल व सिसवा के एमओआईसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। प्रत्येक एमओआईसी को न्यूनतम 15 टेलीकंस्लटेशन प्रतिदिन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही एनसीडी रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार हेतु कड़ा निर्देश दिया।
उन्होंने सभी बी.पी.एम को निर्देश दिया कि सी.एच.ओ द्वारा किए जा रहे ओ.पी.डी. की जांच कर सही रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रत्येक महिला का न्यूनतम एक अल्ट्रासाउंड अनिवार्यतः ई–रूपी बाउचर के माध्यम से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। प्रत्येक गर्भवती महिला का न्यूनतम एक पूर्ण एएनसी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। शत–प्रतिशत नवजातों का पंजीकरण आर.एस. पोर्टल पर करवाने हेतु निर्देशित करते हुए जन्म प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। संचारी रोग से बचाव व नियंत्रण अभियान 01अप्रैल 2025 व दस्तक अभियान के दौरान सभी आशाओं और आशा संगिनियों व सम्बंधित विभाग द्वारा व्यापक प्रचार–प्रसार पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2024 में टीबी मुक्त हुए 96 ग्राम पंचायतों के ग्रामप्रधानों को गांधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद,डा.राकेश कुमार,व समस्त एमओआईसी, विरेन्द्र आर्या क्षयरोग अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जनपद देवरिया के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है कि जिले…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के लिए यह क्षण अत्यंत गौरव…
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बांग्लादेश में हालिया सांप्रदायिक हिंसा भले ही फिलहाल शांत…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार सरकार ने भूमि सुधार और राजस्व व्यवस्था को पारदर्शी,…
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात नियमों के…
बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस पर फायरिंग और पथराव, यात्रियों में दहशत पटना (राष्ट्र की परम्परा…