जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपनी जिम्मदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित गांधी सभागार में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग सम्पन्न कराने हेतु सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपनी जिम्मदारियों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट निर्वाचन कार्य सकुशल संपन्न होने तक समुचित सतर्कता बरते एवं सजग रहें। निर्वाचन कार्य में गलती की कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिये निर्वाचन से जुड़ी बारीकियों एवं नियमों का भलीभांति अध्ययन कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिन्हें विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्राप्त हैं, अपने क्षेत्राधिकार में शांति विधि-व्यवस्था अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। मतदान के पूर्व जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट आवंटित नगर निकाय क्षेत्र का भ्रमण करके उसकी संवेदनशीलता का आंकलन करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान कराएंगे तथा गंभीर समस्या से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में 17 नगर निकायों के अध्यक्ष एवं 261 वार्ड सदस्यों अर्थात कुल 278 प्रकार के बैलट पेपर प्रकाशित होंगे, अतः सही बैलट पेपर को संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचाने में सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मतदान केन्द्र/बूथों, स्ट्रांग रुम, मतगणना केन्द्र आदि की पूरी जानकारी रखें, साथ ही मतदान प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी भी सुनिश्चित कर लें, इसके लिये उपलब्ध कराये गये बुकलेट आदि का भलिभांति अध्ययन कर लें।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानक के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निकाय निर्वाचन को निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराना हम सभी की प्राथमिकता है, इसके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं एहतियाती उपायों को अमल में लाये और शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में अपनी सहभागिता निभायें।
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदान केद्रो व बूथो का निरीक्षण कर लें। आधारभूत आवश्यकताओं यथा-सम्पर्क मार्ग, पेयजल, विद्युत, आदि की उपलब्धता अवश्य ही अपने निरीक्षण में देख लें। कहीं कोई कमी हो तो उसे समय रहते दुरुस्त करा लें। सीडीओ ने कहा कि मतदान के पश्चात सील्ड मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा कराने तथा सांविधिक व असांविधिक लिफाफों को यथा निर्दिष्ट काउंटर पर जमा कराने, प्रत्येक मतदान स्थल के पीठासीन अधिकारी द्वारा पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा तथा अन्य निर्वाचन सामग्री की सुरक्षित वापसी को सुरक्षित कर लेने एवं तदविषयक सूचना देने का उत्तरदायित्व सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट का होगा। दो नगर पालिका परिषद एवं 15 नगर पंचायत को 20 जोन में विभक्त कर 20 मजिस्ट्रेट तथा 43 सेक्टर में विभक्त कर 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त आरक्षित हेतु 07-07 जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर महेंद्र कुमार, मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, शशांक शेखर सहित समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट गण उपस्थित रहे।
जानिए करियर, धन, प्रेम और उपाय पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल आज…
🔢 आज का अंक राशिफल – भाग्यांक से जानिए भविष्य पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा)…
इतिहास के पन्नों में अमर 27 दिसंबर जब जन्मे वे व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की आत्मा…
🕉️ आज का पंचांग | 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) आज का संक्षिप्त पंचांग – 27…
वीर बाल दिवस @2047 : कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम के सजीव संबोधन का आयोजन, मेधावी…
थाना बनकटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 02 बाल अपचारी गिरफ्तार, चोरी की बाइक व अवैध…