Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने संत कबीर निर्वाण स्थली मगहर का किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम ने संत कबीर निर्वाण स्थली मगहर का किया स्थलीय निरीक्षण

  • संत कबीर निर्वाण स्थली मगहर को पर्यटन के दृष्टि से सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के संबंध में आवश्यक बिंदुओं पर दिए सुझाव
  • मगहर में भी बनेगा पीपीपी मोड पर कबीर प्लाजा, टेंडर की तैयारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। संत कबीर परिनिर्वाण स्थली मगहर का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने संत कबीर एकेडमी स्थित ताना-बाना के निकट पोखरा के सुन्दरीकरण कराये जाने, बोटिंग नाव चलाये जाने एवं पूरब तरफ खाली पड़े जमीन पर योगा तथा बच्चों के लिए खेलकूद की सुविधा से संपन्न पार्क बनाए जाने तथा पास ही में फूड प्वाइन्ट बनाये जाने की योजना के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने डिजाइन कंसलटेंट को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री तंवर ने प्रदर्शनी हाल के निरीक्षण के दौरान सुझाव दिया कि यहॉ कपड़ा से जुड़े उद्योग का स्टाल/दुकान लगाया जाय। उन्होंने कबीर बाजार के नाम का सुझाव दिया। कहा कि इससे क्षेत्रीय लोगों/स्थानीय मगहर के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। यह सब पीपीपी माडल के तहत रहेगा।
जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी हाल के बगल में पुस्तकालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालय भवन में डिजिटल लाइब्रेरी/स्टडी सेन्टर शुरू कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मगहर के बच्चों को यह सुविधा मिलने पर वह अपने भविष्य को संवारने के लिए ज्ञानवर्धन सुविधा से जुड़ेगे इसका सीधा लाभ मगहर के विद्यार्थियों को मिलेगा।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कबीर एकेडमी परिसर का पूरा भ्रमण करते हुए हरियाली को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण किये जाने का सुझाव दिया। महोत्सव मंच के सामने दुकानों/कियास्क के संचालन कराये जाने का निर्देश दिये। उन्होंने कैफेटेरिया का सुन्दरीकरण किये जाने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि दुकान एलाटमेन्ट किया जाय, इसका पहल हो। जब यह सभी सुविधायें रहेंगी तो पर्यटक आकर्षित होगे और कबीर स्थली मगहर में पर्यटको के आने-जाने की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही नगर पंचायत मगहर का राजस्व भी बढ़ेगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनायी गयी समिति में उन्होंने डिजाइनर को आगामी सात दिनों के अन्दर प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नूरूज्जमा अंसारी, लिपिक संजय दूबे, ओएसडी राकेश यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments