गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा )
जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने आगामी प्रसिद्ध धार्मिक पर्व “खिचड़ी मेला” के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता एवं सुविधा सुनिश्चित करने हेतु शनिवार को गोरखनाथ क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने विशेष तौर पर विभिन्न पार्किंग स्थलों, मुख्य मार्गों तथा गोरखनाथ निर्माणाधीन पुल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे तथा भीड़ प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस समय से पहले रूट डायवर्जन प्लान तैयार करे। उन्होंने निर्माणाधीन पुल के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत करने, बैरिकेडिंग लगाने और सफाई-व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा मुख्य प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पैदल गश्त बढ़ाने, संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, सीसीटीवी निगरानी को सक्रिय रखने व भीड़ नियंत्रित करने वाली टीमों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात सुगमता के लिए सभी पार्किंग एरिया पर पुलिसकर्मियों की अलग ड्यूटी लगाने और आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) को तैयार रहने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात राजकुमार पाण्डेय, उपजिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, नगरपालिका व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मेले के मार्गों, प्रवेश-निर्गम द्वारों, बैरिकेडिंग पॉइंट्स व पार्किंग एरिया का विस्तार से मुआयना किया।
प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि इस वर्ष खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम वातावरण प्रदान करने हेतु सभी तैयारियाँ समय रहते पूरी कर ली जाएँगी।
🔴 मनरेगा घोटाले में बड़ी कार्रवाई: प्रधान, सचिव व तकनीकी सहायक के खिलाफ तहरीर, 7.80…
भाजपा बनी हिंदू महासभा — यह कथन केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं, बल्कि आज की…
तहसील परिसर से स्टांप विक्रेता की साइकिल चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल बरहज/देवरिया (राष्ट्र…
सर्दी के कहर से बच्चों को मिली राहत, माही संस्था की मानवीय पहल से खिले…
झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर ‘रत्न श्री पुरस्कार’ समारोह का भव्य आयोजन, ऑड्रे हाउस…
सर्दियों में हेल्दी डाइट का सुपरफूड: बथुआ से बना पौष्टिक पास्ता, स्वाद और सेहत दोनों…