डीएम व एसपी ने उच्चीकृत पुस्तकालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

जिला राजकीय पुस्तकालय आईआईटी की तर्ज पर अत्याधुनिक और सभी अकादमिक सुविधाओं से युक्त— डा पंकज कुमार वर्मा

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय पर निर्मित राजकीय पुस्तकालय के नवीनीकरण व सुंदरीकरण के उपरांत उच्चीकृत पुस्तकालय का उद्घाटन जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनपद के विद्यार्थियों और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत जिला राजकीय पुस्तालय को उच्चीकृत किया गया है। राजकीय पुस्तकालय को आधुनिक तरीके से संचालित किया जाएगा तथा आधुनिक पुस्तकों से सुसज्जित करते हुए पठन-पाठन की अच्छी सुविधा छात्र–छात्राओं को मुहैय्या कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय पुस्तकालय के उच्चीकरण के पश्चात इसमें पाठकों की संख्या बढ़ी है और संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रतिदिन विद्यार्थी अपने को पंजीकृत करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है की जनपद के विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु एक उपयुक्त और गुणवत्तापूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए, ताकि विद्यार्थियों का अध्ययन निर्बाध हो सके। जिला राजकीय पुस्तकालय में विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं और उपयोगी पुस्तकें व अन्य अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।
इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी ने अध्यन करने वाले बच्चों को एक-एक डायरी भेंट की। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा को निर्देशित किया गया कि अभ्युदय योजना के तहत बच्चों को समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देते रहें। उपस्थित पाठक गण द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी द हिन्दू समाचार पत्र की उपलब्धता की आवश्यकता प्रकट की गई, जिस पर उन्हें आश्वस्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को यथाशीघ्र अखबार की उपलब्धता पुस्तकालय में सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और अन्य छात्रों के लिए जिला राजकीय पुस्तकालय को आईआईटी की तर्ज पर अत्याधुनिक और सभी अकादमिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए वातानुकूलित वाचनालय, आरओ वाटर कूलर, स्वच्छ शौचालय, शांतिपूर्ण माहौल और विद्यार्थियों के लिए नीट, जेईई, एसएससी, सिविल सर्विस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी, जिसका लाभ जनपद के परीक्षार्थी उठा सकेंगे। इसके अतिरिक्त पुस्तकालय में अन्य विषयों पर आधारित ज्ञानवर्धक पुस्तकों की उपलब्धता भी पुस्तकालय में सुनिश्चित की गई है।
इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद महराजगंज आलोक कुमार मिश्र, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, रितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और पाठकगण उपस्थित रहें।

rkpnews@desk

Recent Posts

जिलाधिकारी का निर्णय — पूर्व स्वीकृत स्थानीय दरों पर कराया जाएगा निर्वाचन प्रपत्रों का मुद्रण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन…

1 hour ago

खराब मौसम के कारण ‘बलिया महोत्सव 2025’ एवं बलिया स्थापना दिवस का स्थल बदला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लगातार बने खराब मौसम और वर्षा के पूर्वानुमान को…

2 hours ago

अभिभावक व शिक्षक ही संवारते हैं बच्चों का भविष्य – जी.एम. सिंह

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड परतावल के सिसरसियां मलमलिया स्थित इंटीग्रल पब्लिक हाई स्कूल का…

2 hours ago

मंडी समिति की लापरवाही से मुख्य सड़क पर रोज लग रहा भीषण जाम, राहगीर और किसान बेहाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां नगर इन दिनों भीषण ट्रैफिक जाम की चपेट में है।…

2 hours ago

बी०एस०एस० परशुराम सेना ने कई प्रमुख पदों पर किया मनोनयन लोगों ने दी बधाई

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। बी.एस.एस. परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० श्रीनाथ पाण्डेय और प्रदेश…

2 hours ago

पटखौली में गिरा विशाल पीपल का पेड़, घंटों जाम में फंसे वाहन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। लगातार 36 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त…

2 hours ago