श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ने बाबा तामेश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर.के.भरद्वाज द्वारा जनपद में कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की उपस्थिति में कांवड़ यात्रा व श्रावण मास में जनपद स्थित शिव मंदिर तामेश्वरनाथ धाम में लगे समस्त प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस बल का निरीक्षण किया गया।
मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, डीएम व एसपी द्वारा भगवान शिव को जलाभिषेक कर जनपद के शांति एवं समृद्धि की कामना की गयी। अधिकारीद्वय ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरे सावन मेला ड्यूटी के दौरान उनका व्यवहार उच्च कोटि रखने और कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मेला डयूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही करें। यदि किसी कांवड़ यात्री/श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए।
उन्होंने सभी सम्बंधितों को यह भी निर्देशित किया कि सभी कावंड़ मेले में आये हुए यात्रियो के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मदद के लिये तथा यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद दीपांशी राठौर सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस के अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक आर0के0 भारद्वाज द्वारा श्रावण मास एवं कॉवड़ यात्रा केे दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक के दौरान श्रावण मास/कांवड़ यात्रा में कावड़ियों/शिव भक्तों के सुरक्षित अवागमन, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई व्यवस्था सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत सम्बंधित बिन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारीद्वय द्वारा बताया गया कि जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, अफवाह एवं भ्रामक व झूठे संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों तथा अराजकतत्वों/उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

असम को मिला 18,000 करोड़ का तोहफ़ा, पीएम मोदी ने नुमालीगढ़ में इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया

गोलाघाट (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के गोलाघाट जिले…

1 minute ago

मिट्टी मे दबी नवजात बच्ची को निकाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया

जैतीपुर/शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)। क्षेत्र में एक क्रूरता पूर्वक घटना सामने आई है।किसी व्यक्ति ने…

10 minutes ago

एशिया कप में भारत-पाक मैच पर बवाल: विपक्षी दलों का विरोध, ओवैसी ने उठाए सवाल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले…

18 minutes ago

निष्पक्षता व निडरता के साथ कलम की ताकत को रखें मजबूत – नागेंद्र नाथ शर्मा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक पत्रकार भवन में हुआ संपन्न सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। लोकतंत्र…

24 minutes ago

मां ने बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदकर दी जान, बीमारी से जूझ रहे बच्चे के दर्द ने तोड़ी हिम्मत

नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने…

28 minutes ago

365 दिन अपने बलबूते खड़ी रहती है हिंदी

हिंदी पखवाड़ा पर केंद्रित हिंदी की खोज-खबर लेने का विशेष दिन है हिंदी दिवस. इस…

32 minutes ago