
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आसरा योजना, आश्रय गृह योजना , शेल्टर होम, एकीकृत आवास और झोपड़ पट्टी विकास योजना (आई0एच0एस0डी0पी0) मुख्यमन्त्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती में इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण, प्रशासनिक मद व्यय इत्यादि पर चर्चा कर पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान पीओ डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत आवास निर्माण के लक्ष्य 10778 के सापेक्ष प्रथम किश्त 10600 द्वितीय किश्त 9668 तृतीय किश्त 5303 पात्र लाभार्थियो दिया जा चुका है। एर्फाेडेबल हाऊसिंग इन पार्टनरशिप (ए0एच0पी0) के अन्तर्गत जनपद बहराइच में 250 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसका आवेदन फार्म एच0डी0एफ0सी0 बैक द्वारा वितरित किया गया हैं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि आधार लिंक न होने वाले लाभार्थियों की सूची मेरे माध्यम से लीड बैंक प्रबन्धक को भेजवाएं जाय तथा आवास के लिए चयनित लाभार्थियों के भूमि का तहसीलों से सत्यापन भी करा लिया जाय।
पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि 6742 वेण्डरो को प्रथम, 1013 वेण्डरो को द्वितीय तथा 57 वेण्डरो को तृतीय ऋण वितरण किया गया है। इस सम्बंध में डीएम द्वारा निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक वेण्डरो का लाभान्वित कराने के साथ-साथ डिजिटली एक्टिव कराते हुये जनपद की रैकिंग बढ़ाये। बैंक स्तर पर लम्बित ऋण पत्रावलियों की बैंक व शाखावार सूची उपलब्ध कराये ताकि लीड बैंक प्रबन्धक के माध्यम से लम्बित ऋण पत्रावलियों का समय से निस्तारण कराया जा सके।
आसरा योजनान्तर्गत नगर पंचायत जरवल में 48 आवासों का निर्माण तथा आश्रय गृह शेल्टर होम योजनान्तर्गत बहराइच नगर के मोहल्ला सलारगंज निकट पानी टंकी के पास 75 बेड का एक सेल्टर होम का निर्माण कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबन्धक, कान्स्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज उ0प्र0, जल निगम, गोण्डा द्वारा कराया गया है। हस्तानान्तरण संबंधी कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार हस्तानान्तरण एवं आवंटन की कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये कि योजनाओं में किसी भी दशा में अपात्र लोगों को चयन न किया जाय। सत्यापन के दौरान अपात्र पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समीक्षा के दौरान जो निर्देश दिये गये है उसका समय से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय पुनः एक सप्ताह के उपरान्त पुनः समीक्षा की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार, ईओ नानपारा रेनू यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, चेयरमैन नगर पंचायत रूपईडीहा डॉ उमाशंकर वैश्य, विधायक बलहा सरोज सोनकर के प्रतिनिधि अलोक जिंदल तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल