Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर दिया निर्देश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में किसान दिवस पर कृषि भवन सभागार में आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसानों को खाद, बीज, विद्युत एवं फसलों की सिंचाई हेतु किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। शासन द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं से पात्र किसानों को लाभान्वित किया जाय।जिलाधिकारी ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के दौरान अवर अभियंता,नलकूप द्वारा किसान की समस्या के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों का बकाया भुगतान में लापरवाही पाए जाने पर जिला प्रबंधक दुग्ध संघ के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में किसान ओम प्रकाश कुशवाहा द्वारा विद्युत रोस्टर में बदलाव किए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता,विद्युत को उच्च अधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कृषक श्री धीरेंद्र शर्मा द्वारा कृषकों के खेत पर गहरी अथवा मध्य बोरिंग करने के समय में संशोधन किए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता,लघु सिंचाई को शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा किसान उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments