जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों से किया सीधा संवाद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भाटपाररानी के ग्राम पंचायत टीकमपार में ग्राम चौपाल आयोजित कर शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति परखी एवं ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर उनकी विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान किया।

    जिलाधिकारी ने अपराह्न 3 बजे भाटपाररानी के ग्राम पंचायत टीकमपार पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के विषय में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि गांव में कुल 1012 परिवार हैं जिनकी कुल आबादी 5938 है। ग्राम पंचायत में वृद्धावस्था पेंशन के 44, विधवा पेंशन के 64 लाभार्थी ग्राम में निवास करते हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने विभिन्न पेंशन योजनाओं एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी तैनात न होने की शिकायत की जिस पर डीएम ने डीपीआरओ को तत्काल सफाई कर्मी तैनात करने का निर्देश दिया। जल निगम के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि 30 नवंबर तक ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर में नल का स्वच्छ पानी वाटर कनेक्शन के जरिये उपलब्ध कराया जाएगा।  डीएसओ ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले फोर्टिफाइड चावल के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फोर्टिफाइड चावल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। पहली नजर में यह कुछ लोगों को प्लास्टिक का चावल लग सकता है, लेकिन ये पूर्णतया सुरक्षित होते हैं। उन्होंने बताया कि फोर्टिफाइड चावल बनाने के लिए पहले चावल को पीसकर चूरा बना लिया जाता है फिर उसमें आयरन, विटामिन जैसे पोषक तत्व मिलाये जाते हैं और पुनः उसे चावल के दानों का स्वरूप दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के लिए ये चावल अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन चौपाल का प्रमुख उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही ग्रामवासियों के समग्र उत्थान के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा की चौपाल में राजस्व विभाग का पूरा अमला आया है। यदि ग्राम पंचायत में पैमाइश एवं भूमि विवाद से जुड़ी कोई भी शिकायत हो तो उसका तत्काल समाधान कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से एफपीओ का गठन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यदि किसान संगठित होकर कृषि, मत्स्य, पशुपालन एवं उद्यान से जुड़े उत्पादों का उत्पादन करेंगे तो लोगों के जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आएगा।

ग्राम चौपाल में सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, पीडी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा आलोक कुमार पांडेय, डीएसओ संजय पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, ग्राम प्रधान राम नारायण कुशवाहा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित

जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…

8 hours ago

बिहार शिक्षा विभाग ने बढ़ाई BSEB 10th Scholarship 2025 आवेदन की अंतिम तिथि

सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…

9 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरा : तियानजिन में भव्य स्वागत, अमेरिका पर सख्त संदेश

नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…

9 hours ago

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…

10 hours ago

नकली दवाओं के सिंडिकेट पर कसेगा शिकंजा

आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…

10 hours ago

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के वृहद पुनरीक्षण की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…

11 hours ago