डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

सबसे खराब पांच स्वास्थ्य केन्द्रों के ब्लाक एकाउण्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि असफल नसबन्दी के प्रकरणों का मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं जाच करें। चिन्हित किये गये उदासीन कार्मिकों के विरूद्ध समस्त चरणबद्ध औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त ही प्रकरण को शासी निकाय की बैठक में प्रस्तुत किया जाय।
क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान क्षय रोगियों को प्रदान किये जाने पोत्साहन धनराशि की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अन्धता निवारण कार्यक्रम में लक्ष्य से कम आपरेशन व चश्मा वितरण होने पर डीएम ने निर्देश दिया कि सीएमओ व बीएसए समन्वय कर आरबीएसके टीम के परीक्षण में चिन्हित किये गये शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षक दिवस के अवसर पर चश्मा वितरण सुनिश्चित करायें।
स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को भोजन प्रदान किये जाने की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने सबसे खराब पांच स्वास्थ्य केन्द्रों के ब्लाक एकाउण्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने क्षेत्र के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं की उपयोगिता की जांच करें। टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया गया कि वीएचएसएनडी दिवसों पर सम्बन्धित कार्मिकों की उपस्थिति का वीडियों कालिंग के माध्यम से सत्यापन कराया जाय। डीएम द्वारा एसएमओ को निर्देश दिया गया कि आगामी बैठक में टीकाकरण की उपलब्धि का तुलनात्मक चार्ट प्रस्तुत करें।
डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब से सम्बन्धित सभी उपकरणों व मशीनों को क्रियाशील रखा जाय ताकि मरीजों की जांच में किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों के औषधीय स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाओं की उलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को दवा प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा कर आमजन को मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ संजय शर्मा, सीएमएस डॉ एम.एम. पाण्डेय, डीपीएम सरजू खां, डीपीओ राज कपूर, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

rkpnews@somnath

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान: “सेवानिवृत्त न्यायाधीश उपराष्ट्रपति चुनाव में दखल क्यों दे रहे हैं”

बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को उन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों…

1 hour ago

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिलेगी पूर्व विधायक पेंशन, विधानसभा सचिवालय ने शुरू की प्रक्रिया

जयपुर। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य…

1 hour ago

डीडीयू में 10 दिवसीय एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम 2 सितम्बर से

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC)…

1 hour ago

विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी, स्क्वाड एवं मॉनिटरिंग सेल का गठन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) । विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य…

1 hour ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान 1 से 30…

1 hour ago

अंधजन मंडल में “प्रज्ञाचक्षु टेलेंट सर्च” कार्यक्रम, 60 दृष्टिबाधित बच्चों को मिला प्रोत्साहन

अहमदाबाद(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) वस्त्रापुर स्थित अंधजन मंडल परिसर में शनिवार को "प्रज्ञाचक्षु टेलेन्ट सर्च"…

2 hours ago