डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

गुडवर्क के लिए 03 प्रभारी चिकित्साधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र
खुशहाल बचपन अभियान का डीएम ने लान्च किया पोस्टर

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया l कि प्रत्येक माह आयोजित होने वाली समिति की बैठक में सभी बीसीपीएम,बीपीएम,बीएएम अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आशा,एएनएम सहित किसी भी महिला अधिकारी/कर्मचारी का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सभी इन्डीकेटर में तजवापुर,जरवल व कैसरगंज के अच्छे परफार्मेन्स के लिए सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में चश्मा वितरण की प्रगति कम पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के जिला समन्वयक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि सीएचसी,पीएचसी सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों की समुचित साफ-सफाई,डेस्टबिन,स्वास्थ्य केन्द्र के खिड़की,दरवाजे,पंखा,प्रकाश, बेड,बेडशीट, शौचालय इत्यादि को साफ-सुथरा रखा जाय। साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों में जगह की उपलब्धता के अनुसार पौधरोपण भी कराया जाय ताकि स्वास्थ्य केन्द्र सुन्दर व आकर्षण दिखे। प्रथम संदर्भन इकाई (एफआरयू) पर सर्जरी की कम प्रगति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी एफआरयू पर मानक के अनुसार लाजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए मानक के अनुसार संचालन किया जाय।
डीएम मोनिका रानी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों के पंजीकरण के सापेक्ष चिकित्सक द्वारा कितने मरीजों को देखा गया और उनको क्या-क्या दवा लेने की सलाह दी गयी l इसका पूरा विवरण भी रजिस्टर पर अंकित किया जाय। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी हेल्थ एण्ड वेेलनेस सेण्टर को मानक के अनुसार संचालित कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परामिल फाण्डेशन के खुशहाल बचपन अभियान का पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना,डिप्टी कलेक्टर डॉ.पूजा यादव,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एस.के.सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.ओ.पी. चौधरी,जिला विद्यालय निरीक्षक जे.पी.सिंह,जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय,जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर,सीडीपीओ, एमओआईसी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे l

rkpnews@somnath

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का बयान: “सेवानिवृत्त न्यायाधीश उपराष्ट्रपति चुनाव में दखल क्यों दे रहे हैं”

बेंगलुरु (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को उन सेवानिवृत्त न्यायाधीशों…

10 minutes ago

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिलेगी पूर्व विधायक पेंशन, विधानसभा सचिवालय ने शुरू की प्रक्रिया

जयपुर। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा के पूर्व सदस्य…

24 minutes ago

डीडीयू में 10 दिवसीय एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम 2 सितम्बर से

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के यूजीसी–मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर (MMTTC)…

30 minutes ago

विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग कमेटी, स्क्वाड एवं मॉनिटरिंग सेल का गठन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) । विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य…

33 minutes ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान 1 से 30…

36 minutes ago

अंधजन मंडल में “प्रज्ञाचक्षु टेलेंट सर्च” कार्यक्रम, 60 दृष्टिबाधित बच्चों को मिला प्रोत्साहन

अहमदाबाद(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) वस्त्रापुर स्थित अंधजन मंडल परिसर में शनिवार को "प्रज्ञाचक्षु टेलेन्ट सर्च"…

40 minutes ago