एसआईआर गणना प्रपत्रों की स्थिति जानी संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मतदाता सूची के शुद्धिकरण और एसआईआर (SIR) अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम दीपक मीणा ने शहर और ग्रामीण दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कई बूथों पर पहुंचकर विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने बूथों पर मौजूद बीएलओ, सुपरवाइजर, एईआरओ तथा वहां आए मतदाताओं से संवाद कर एसआईआर गणना प्रपत्रों के वितरण व संग्रह की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
डीएम दीपक मीणा ने सबसे पहले विधानसभा ग्रामीण के बूथ संख्या 141 पर पहुंचकर यह जांच की कि अब तक कितने एसआईआर गणना प्रपत्र मतदाताओं को दिए गए, कितने भरे हुए वापस प्राप्त हुए और शेष कितने प्रपत्र अभी लंबित हैं। उन्होंने गणना प्रपत्र भरने आए मतदाताओं से बातचीत कर उनसे संबंधित समस्याओं और फॉर्म भरने में आने वाली दिक्कतों को भी सुना। मतदाताओं ने दस्तावेज़ संबंधी दिक्कत, घर-घर अनुपस्थिति में फॉर्म न मिल पाने, तथा कुछ परिवारों में नामों के दोहराव जैसी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।
इसके बाद डीएम ने शहर विधानसभा के बूथ संख्या 328, 329 और 327 का निरीक्षण किया। यहाँ भी उन्होंने फॉर्म वितरण, संग्रहण, सत्यापन और बीएलओ द्वारा किए जा रहे सहयोग की वास्तविक स्थिति को परखा। उन्होंने बीएलओ से पूछा कि फॉर्म भरवाने में कितनी चुनौतियाँ आ रही हैं, किन परिवारों तक दोबारा जाना पड़ रहा है, और किन प्रविष्टियों में विशेष सुधार की आवश्यकता है।
निरीक्षण के दौरान डीएम दीपक मीणा ने यह स्पष्ट निर्देश दिए कि
हर पात्र मतदाता तक एसआईआर गणना प्रपत्र पहुंचना चाहिए बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता जानकारी के अभाव में छूट न जाए जो फॉर्म भरे जा चुके हैं, उनकी फीडिंग समय पर और सटीकता के साथ की जाए जहां मतदाताओं को कठिनाई हो रही है, वहां बीएलओ और सुपरवाइजर समुचित सहयोग प्रदान करें।एईआरओ फील्ड की हर गतिविधि की नियमित समीक्षा करें और किसी भी समस्या को तत्काल निस्तारित करें। फॉर्म भरने के दौरान यदि किसी दस्तावेज़ की कमी हो, तो मतदाताओं को विकल्प व सही प्रक्रिया की जानकारी दी जाए।
निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ शहर एवं ग्रामीण विधानसभा के एईआरओ भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने-अपने बूथ क्षेत्र की अद्यतन स्थिति से डीएम को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अधिकांश बीएलओ लगातार घर-घर जाकर मतदाता विवरण एकत्र कर रहे हैं और भरे हुए एसआईआर फॉर्म निर्धारित समय सीमा के भीतर तहसील में जमा कर रहे हैं।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूलभूत प्रक्रिया है। इसलिए इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी फील्ड कर्मी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन बूथों पर फॉर्म भरने की रफ्तार धीमी है, वहाँ बीएलओ अतिरिक्त प्रयास कर लक्ष्य को समय पर पूरा करें।
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची पूर्णतः सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित हो। उन्होंने समस्त निर्वाचन कर्मियों को निर्देश दिया कि मतदाताओं की किसी भी समस्या को तुरंत हल करें और मतदाता केंद्रित व्यवस्था बनाकर अभियान को सफल बनाएं।
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भारत में हर साल बाढ़ और सूखा किसानों की ज़िंदगी को…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पुरानी पेंशन व्यवस्था एक समय सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों के जीवन…
सुनीता कुमारीबिहार आन्या अपनी खिड़की के बाहर झांक रही थी। नीचे सड़क पर ट्रैफिक का…
*पुनीत मिश्र* हिंदी कविता के विस्तृत आकाश में शिवमंगलसिंह ‘सुमन’ का नाम उस ध्रुवतारे की…
छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध मेंसौंपेगा राज्यपाल को ज्ञापन रांची ( राष्ट्र की परम्परा)आजसू छात्र…
रामगढ़/रांची ( राष्ट्र की परम्परा )भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ ने रामगढ़ जिला समाहरणालय में…