
एक परिवार-एक पहचान योजना की भी हई समीक्षा
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आधार अनुश्रवण समिति की बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि , अद्यतन डाटा को पोर्टल पर अपडेट किया जाय।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विभिन्न प्रकार की पेंशन प्राप्त कर रहे ऐसे लाभार्थी जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं, के सत्यापन की साप्ताहिक रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय तथा डाटा को पोर्टल पर अपडेट भी किया जाय। ‘‘एक परिवार-एक पहचान योजना‘‘ की समीक्षा के दौरान प्राप्त हुए आवेदन पत्रों में अस्वीकृत आवेदनों की संख्या अधिक पाए जाने पर डीएम ने एसडीएम, बीडीओ व नगर निकाय के ईओ. को पुनः आवेदनों की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये।
डीएम ने अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अक्रियाशील आधार निर्माण किटों को क्रियाशील किया जाए तथा प्रति किट प्रतिदिन 10 आधार कार्ड निर्माण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी अवशेष लोगों के आधार कार्ड बनवाये जाएं।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘‘एक परिवार-एक पहचान योजना‘‘ का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए तथा लोगों को परिवार आई.डी. बनवाने हेतु जागरूक करें। लोगों को इस बात की भी जानकारी दी जाए कि यदि उनका आधार बने हुए 10 वर्ष हो गया है तो वह अपने पहचान और पते का प्रमाण-पत्र सहित अपने नज़दीकी आधार सेवा केन्द्र से उसे अपडेट करा लें। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आधार पंजीकरण केन्द्रों के नाम, पता तथा मोबाइल नंबर की सूची ईडीएम को उपलब्ध करा दें।
इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आई.डी. है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशनकार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें फैमिली आई.डी. पोर्टल ‘‘फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है।
फैमली आईडी बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और आसान है। इच्छुक व्यक्ति घर बैठे फैमली आईडी बनवा सकते हैं। फैमिली आईडी आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को फैमिली आई.डी. पोर्टल ‘‘फैमलीआईडी डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन क्लिक करना होगा। क्लिक करने के पश्चात सामने खुलने वाले पेज पर नाम, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, निवास व अन्य व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करने पर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी सबमिट करते ही सम्बन्धित परिवार का पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा। शासन द्वारा दी गई व्यवस्था के अनुसार शहरी क्षेत्र हेतु किए गए आनलाइन आवेदन सम्बन्धित एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र हेतु किए गए आवेदन सम्बन्धित बीडीओ के पास जांच हेतु पहुॅचेंगे। जांच अधिकारी प्राप्त हुए आवेदनों की जांच संबंधित लेखपाल और ग्राम पंचायत सचिव से सत्यापन कराएंगे। इसका संदेश आवेदक के मोबाइल पर आएगा कि अपना फैमिली आईडी कार्ड कंप्यूटर से प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीईएसटीओ डॉ. अर्चना सिंह, डीपीओ राज कपूर, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
विद्यालयों में चोरी की घटनाओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
लेखपालों ने हापुड़ डीएम के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
सड़क पर गिरा पुराना पेड़, बाल-बाल बचा ई-रिक्शा चालक, घंटों बाधित रहा यातायात