मधुमेह व उच्च रक्तचाप भी हैं बहरेपन के कारण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l विश्व श्रवण दिवस पर राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों पर गोष्ठी आयोजित की गयी। सीएमओ कार्यालय के अचल प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ० सतीश कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष तीन मार्च को दुनिया भर में बहरेपन को रोकने व कान और सुनने की देखभाल को बढ़ावा देने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि कान की सेहत को लेकर आमतौर पर कम ध्यान दिया जाता हैl जबकि कान भी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है और हमें इसकी सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तीन मार्च को विश्व श्रवण दिवस के रूप में घोषित किया है। यह दिवस इस बात के लिए सचेत करता है कि हमें कान की सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए। बढ़ते ध्वनि प्रदूषण से हमारी श्रवण शक्ति प्रभावित हो सकती है। ऐसे में खुद को जागरुक रखने के साथ-साथ दूसरों को भी जागरूक करना होगा।
कान की सेहत के लिए शोरगुल से बचें – नाककान गला रोग विशेषज्ञ डॉ० एस० के० वर्मा ने कहा कि जब से स्मार्टफोन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी ने घरों में प्रवेश किया है, तब से कान या सुनाई देने से संबंधित विकारों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में हमें कानों की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। जहां अधिक शोर-शराबा हो वहां से दूर रहना चाहिए। अगर ऐसे स्थान पर रुकना पड़े तो कान में हेड फोन लगा लेना चाहिए। बाहर की धूल व दूसरे महीन कण इससे चिपकने से कानों के भीतर नहीं जा पाते और कान संक्रमण से बचे रहते हैं। इसलिए कान के अंदर रूई, ईयर बड्स, तेल, तीली डालकर कान की सफाई नहीं करना चाहिए। कान अपनी सफाई खुद कर लेता है। उन्होंने कहा गंदे पानी में नहाने या तैरने से बचना चाहिए।

इस अवसर पर एनसीडी कार्यक्रम के नोडल डॉ० अनुराग वर्मा,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ० विजित जायसवाल, डॉ० रियाजुल हक, विवेक श्रीवास्तव, पुनीत शर्मा, संतोष सिंह, बृज प्रकाश, राजकुमार महतो, सीमा कुमारी समेत समस्त ब्लाकों की स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रही।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

धनघटा में शीतलहर से बचाव को लेकर डीएम का रात्रि भ्रमण, कंबल वितरण व व्यवस्थाओं का निरीक्षण

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत…

2 minutes ago

गोरखपुर में 8 अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा…

2 hours ago

बरियारपुर में खूनी संघर्ष का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, दो की हालत गंभीर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर…

2 hours ago

बलिया में चखना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत, दो टीमें गठित

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार रात सनसनीखेज वारदात सामने…

2 hours ago

भारतीय संस्कृति की आत्मा: गायत्री मंत्र में निहित चेतना, विवेक और नैतिक शक्ति

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय संस्कृति केवल रीति-रिवाजों, पर्व-त्योहारों और अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है,…

2 hours ago

रक्त से आगे संस्कारों का रिश्ता: माता-पिता और पुत्र के अटूट बंधन से गढ़ता है समाज का भविष्य

— डॉ. सतीश पाण्डेयमहराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। माता-पिता और पुत्र का रिश्ता केवल जन्म से…

2 hours ago