नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का संकट लगातार गंभीर बना हुआ है। ठंड और कोहरे के साथ स्मॉग की मोटी चादर ने राजधानी की हवा को और ज्यादा दमघोंटू बना दिया है। मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा और धुंध देखने को मिली, जिससे दृश्यता काफी कम रही।
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, मंगलवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 381 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
दिल्ली के इन इलाकों में AQI 400 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के कई क्षेत्रों में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया: आनंद विहार – 406, अशोक विहार – 410, बवाना – 403, चांदनी चौक – 438, डीटीयू – 425, आईटीओ – 402, जहांगीरपुरी – 426, मुंडका – 426, पंजाबी बाग – 405, विवेक विहार – 411, वजीरपुर – 426
ये भी पढ़ें – भारत बापू का देश मनरेगा को निरस्त करने का फैसला राष्ट्रविरोधी
इसके अलावा अलीपुर (377), बुराड़ी (376), द्वारका सेक्टर-8 (391), सोनिया विहार (393), आरकेपुरम (397) और रोहिणी (356) में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई।
स्वास्थ्य पर बढ़ा खतरा
विशेषज्ञों के अनुसार, इतने ऊंचे AQI स्तर से बुजुर्गों, बच्चों और सांस के मरीजों को सबसे ज्यादा खतरा है। लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने और मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें – विभिन्न वार्डों की कई महिलाएं आजसू पार्टी में शामिल
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 59वीं वाहिनी, मुख्यालय अगैईया में 62वां…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत–नेपाल के बीच पर्यटन सहयोग को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य…
23 दिसंबर को पंचायत निर्वाचक नामावली की अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन संत कबीर नगर…
अंग्रेज़ी विभाग के आचार्य प्रो. अजय कुमार शुक्ला के निर्देशन में रामचरितमानस पर कर रहे…
दहेज उत्पीड़न व यौन शोषण का मामला उजागर गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब में…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल…