
आवेदन में त्रुटि सुधार या संशोधन के लिए दो दिन का मौका
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविध्यालय में स्नातक, परास्नातक एवं शोध पात्रता परीक्षा (2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार को समाप्त हो जाएगी। अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का आज शनिवार को आखिरी अवसर है।
17 जून तक कर सकेंगे त्रुटि सुधार एवं अपडेट
अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार ,आवश्यक संशोधन करने और अपने अद्यतन प्रमाणपत्र अपलोड करने के लिए दो दिन का अवसर दिया जाएगा।
अभ्यर्थी 16 एवं 17 जून को आवश्यक संशोधन कर सकेंगे किन्तु नाम, संवर्ग, पाठ्यक्रम के नाम, वेटेज, मोबाइल नंबर तथा ईमेल में कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
अभ्यर्थी अपने जाति या ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र को इसी अवधि में अपडेट भी कर सकेंगे। ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) अभ्यर्थियों के लिए तीन वर्ष के भीतर जारी (अर्थात 3 अप्रैल 2021 या उसके बाद निर्गत) प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य है। इसी प्रकार ईडब्ल्यूएस संबंधी वही प्रमाणपत्र मान्य होंगे जो इस वित्तीय वर्ष ( 1 अप्रैल 2024 को या उसके बाद निर्गत) में जारी होंगे।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया में हर स्तर पर अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। विस्तृत प्रवेश विवरणिका, सुगमतापूर्वक आवेदन एवं एकाधिक आवेदन हेतु ऑटोपोर्ट सुविधा के चलते आवेदकों को आसानी हुई है। यह प्रयास आगे के चरणों में भी जारी रखा जाएगा।
More Stories
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान
उच्च शिक्षा के प्रति युवाओं का दृष्टिकोण