कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनुरिता ने बताया कि, जनपद में मेसर्स आराध्या इण्टर प्राइजेज रतलाम म0 प्र0 द्वारा 3 दिसम्बर 2022 से कृत्रिम अंग/कैलिपर्स हेतु शिविरों का आयोजन कर जनपद के दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि विकास खण्ड परिसर खडडा , में विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया, एवं खडडा के दिव्यांगजन 12 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से उपस्थित रहेंगे। विकास खण्ड सेवरही परिसर में विकास खण्ड तमकुहीराज एवं सेवरही के दिव्यांगजनो हेतु 13 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकास खण्ड परिसर दुदही में विकास खण्ड दुदही के दिव्यांगजनो हेतु 14 दिसम्बर को 11.00 बजे से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि, उक्त शिविर स्थल पर ऐसे दिव्यांगजन जिनके हाथ-पैर कटे हों अथवा टेढ़े-मेढ़े हों अपने साथ दिव्यांगता प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड एवं दो फ़ोटो के साथ ससमय उपस्थित हों जिससे उनके लिये हाथ-पैर एवं कैलिपर्स बनवाकर लाभान्वित कराया जा सके।
ग्रामवासियों को वितरित किया खाद्यान्न कीट पीड़ित परिवारों से भेंट कर बंधाया ढ़ाढस बहराइच (राष्ट्र…
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख उत्तर प्रदेश के आदेश के…
शाहजहांपुर ( राष्ट्र की परम्परा) जैतीपुर कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर किसानों को अनुदानित गेहूं…
संपूर्ण समाधान दिवस में 95 शिकायतें प्राप्त, 05 का मौके पर निस्तारण बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )देश में मसाले की बढ़ती मांग एवं देश से निर्यात…
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस…