आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )l थाना जहानागंज के हासापुर गांव का मामला है शाम को खेत में शौच करने गयी, दलित महिला को पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही, आकाश यादव पुत्र निर्मल यादव, अंगद यादव पुत्र पारस यादव, शोफियांन खान पुत्र अजहर खान, उमरशेख पुत्र नसीम शेख, नैमसेख पुत्र जमीर शेख, फजलेहक शेख पुत्र नैमसेख, दबंगो ने पहले जाती सूचक शब्दो के साथ गाली देते हुये, मार पीट करने लगे जैसी ही महिला की आवाज परिजनो को सुनाई दी घर वाले तुरन्त आगे बढ़े की दबंग बारी बारी से सभी को पीटते गए, जब महिला ने पुलिस को सूचना दी तो सूचना पाकर जहानागंज की पुलिस मौके पहुंची और आरोपी फरार हो गए।पीड़ितों द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने एसी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर ली है।
लेकिन महिला का आरोप है कि जहानगंज पुलिस गिरफ्तारी न कर हिला हवाली कर रही है, महिला ने यह भी बताया कि इन लोगो की आदत हो गयी है मनचाही किसी को मार पीट देते हैं, और दबाव बनाकर सुलह समझौता करवा देते हैं। महिला ने पुलिस पर और भी आरोप लगाया कि कई लोगों का नाम भी निकाल दिया है, तथा साथ ही छेड़खानी को भी नही दरसाया है।पुलिस कहती है की जो कहता हूं वही तहरीर में लिखो।
🔱 शनि देव की साढ़ेसाती का वास्तविक रहस्य: परीक्षा नहीं, परिवर्तन है शनि की महाकृपा…
जानिए करियर, धन, प्रेम और उपाय पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल आज…
🔢 आज का अंक राशिफल – भाग्यांक से जानिए भविष्य पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा)…
इतिहास के पन्नों में अमर 27 दिसंबर जब जन्मे वे व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की आत्मा…
🕉️ आज का पंचांग | 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) आज का संक्षिप्त पंचांग – 27…
वीर बाल दिवस @2047 : कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम के सजीव संबोधन का आयोजन, मेधावी…