पेड़ों के न होने से बन रहा पर्यावरण पर खतरा
बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)
मामला जनपद बाराबंकी के वन रेंज फतेहपुर भगहर झील क्षेत्र अंतर्गत लालपुर करौता के कुतलूपुर का जहां पर वन माफियाओं ने हरे-भरे प्रतिबंधित जामुन और पकड़ी के पेड़ पर आरा चला दिया ।
8 सितम्बर को लगभग 4:40pm पर गस्त के दौरान वन विभाग के बीच इंचार्ज महेश वर्मा को खास मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना की कुतलूपुर लालपुर करौता थाना मोहम्मदपुर खाला में अवैध पेड़ों का कटान हो रहा है, निशान देही के आधार पर घटनास्थल पर वन विभाग के बीट इंचार्ज व अन्य कर्मचारी जा रहे थे।कि अचानक लाल रंग ट्रैक्टर पर जामुन व पाकड़ के प्रतिबंधित पेड़ की अवैध कटान कर लकड़ी को लोड करके जा रहा था, वन विभाग के कर्मचारियों को देख वह भागने लगा जिस का पीछा करने पर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया ट्रैक्टर UP 34 AG 4505 को ला कर के वन रेंज फतेहपुर अंतर्गत भगार झील पर खड़ा किया गया, उसके बाद दूसरे दिन 9/9/2023 को ट्रैक्टर व ट्राली छुड़वाने आए ठेकेदार से फोन पर वार्ता करने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार पर वन विभाग द्वारा ₹25000 का जुर्माना किया गया है।
इस विषय में दूसरी ओर जब वन विभाग फतेहपुर के डिप्टी रेंजर से फोन द्वारा वार्ता की गई और जानकारी ली गई तो उनके द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार पर विभागीय कार्रवाई की जा रही हैं।
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो प्रतिबंधित कटान करने वाले ठेकेदारों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं क्योंकि उनको पता है कि विभाग ज्यादा से ज्यादा उन पर जुर्माना कर देगा,और वह जुर्माना देकर बच के निकल जाएंगे। ऐसा ही अगर चलता रहा तो कुछ दिनों के अंदर जनपद में हरे भरे पेड़ों की संख्या में बहुत ही गिरावट आएगी, जिससे पर्यावरण को भी बहुत बड़ा नुकसान व खतरा बना हुआ है। अगर इनके ऊपर जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो यह आगे चलकर के पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकता है।
जानें, किस राशि पर बरसेगा भाग्य का आशीर्वाद! आज का राशिफल 17 अक्टूबर 2025, शुक्रवार…
दारू के नशे में हुई बहस के बाद ढाबे पर हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे…
पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…