July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

माकपा का एकदिवसीय प्रशिक्षण

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भलुअनी स्थित आदर्श इण्टर मीडिएट कालेज में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । इस प्रशिक्षण में सैकड़ो की संख्या में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कामरेड सतीश कुमार ने सरकार की जन विरोधी जन विरोधी नीतियों का विरोध किया और कहा कि इस सरकार के अपराध मुक्त दावे की पोल देवरिया जिले में खुल चुकी है विगत कुछ दिनों में ही देवरिया जिला में दसों हत्याएं हो चुकी हैं। सभा को संबोधित करते हुए हरे कृष्णा कुशवाहा ने भी लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनकी कमियों के विषय में जागरूक किया। इस प्रशिक्षण सभा को प्रेमचंद यादव अविनाश मौर्य आदि ने संबोधित किया हुआ प्रशिक्षण दिया इस सभा में रामनिवास यादव जावेद हाशमी अविनाश मौर्य संजय गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।