सभासद ने दिलाई स्वच्छ रहने की शपथ

घर से शुरू होती है सफाई: रिजवान मलिक

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रूपईडीहा आम आदमी पार्टी के बैनर तले स्वच्छ भारत अभियान पर कार्यक्रम करके स्थानीय नागरिकों के साथ साथ देश को भी हमारी प्रतिज्ञा स्वच्छ भारत एवं स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया।
स्वच्छता अभियान पर अपने विचार रखते हुए आप पार्टी के डाक्टर सत्तार खान ने कहा आम आदमी पार्टी द्वारा स्वच्छता पर एक बड़ा कार्यक्रम हमारी प्रतिज्ञा,स्वच्छ भारत स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत आयोजित किया जा रहा है।
आप लोगों से अनुरोध है कि प्रण करें कि भारत की स्वच्छता और सफाई का कार्य अपने जीवन की आखिरी सांस तक जारी रखेंगे,आप अपने इष्ट मित्रों, रिश्तेदारों को भी कहें कि समय निकालकर स्वच्छता से जुड़े इस अभियान में सहयोग करते रहें।
आम आदमी पार्टी के रूपईडीहा नगर अध्यक्ष एडवोकेट रिजवान मलिक ने अपनी भाषण में कहा अब कचरा मुक्त भारत का समय आ गया है, हम सबकी कर्तव्य है कि अपने आस-पड़ोस से लेकर रेलवे ट्रैक तक, धार्मिक स्थानों से लेकर राजमार्गों तक, सार्वजनिक स्थानों से लेकर घरों तक साफ सुन्दर और स्वच्छ रखें अपने बच्चो को सफाई के प्रति प्रेरित करें।
पार्टी के रूपईडीहा सचिव भीष्म त्रिपाठी ने कहा इस अभियान का उद्देश्य अगले अगले वर्षों में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि महात्मा गांधी बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके स्वच्छ भारत अभियान सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है, आइए सफाई के प्रति एक जुट होकर इस सफाई के महा अभियान स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाते रहें।
आप पार्टी सोशल मीडिया विंग के अमन मदेशिया ने समझाते हुए कहा कि स्‍वच्‍छ भारत अभियान में आप लोग अपना सहयोग प्रदान करें, इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक साझा करें और अन्‍य नौ लोगों को भी अपने साथ जोड़ें, ताकि यह एक श्रृंखला बन जाएं। आम जनता को भी सोशल मीडिया पर हैश टैग “My Clean India” लिखकर अपने सहयोग को साझा करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि सभासद जान मोहम्मद द्वारा उपस्थित जन सामान्य को स्वम स्वच्छ रहने और भारत को स्वच्छ बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में अमित निषाद, नन्द किशोर बाल्मिकी ने भी अपने अपने स्वच्छ भारत जागरुकता मिशन के प्रति विचार प्रकट किए, इस अवसर पर अय्यूब सलमानी, बाबादीन, सभासद जाकिर, साहिल,अरहान,शाद सिद्दीकी, विश्वारे, मनोज कुमार, अल्तमस मेकरानी, महताब आलम, रमाशंकर शुक्ल, श्रीमती आसमा, किईया, श्रीमती रहनुमा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे, अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Editor CP pandey

Recent Posts

झाड़-फूंक के बहाने महिला से अमानवीय कृत्य, वीडियो वायरल करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और अमानवीय कृत्य का…

1 hour ago

देश की एकता और अखंडता के लिए इंदिरा गांधी ने दे दी प्राणों की आहुति – डॉ धर्मेन्द्र पांडेय

कांग्रेसियों ने मनाई इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सलेमपुर,…

2 hours ago

लौह इच्छाशक्ति से अखंड भारत गढ़ने वाले सरदार पटेल

भारत के इतिहास में कुछ ऐसे व्यक्तित्व हैं, जिनकी दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय ने राष्ट्र…

4 hours ago

दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व की प्रतीक श्रीमती इंदिरा गांधी

भारत के राजनीतिक इतिहास में इंदिरा गांधी का नाम एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में…

4 hours ago

असमय बारिश से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सैकड़ों एकड़ धान की फसल चौपट

कटाई से पहले खेतों में जल-भराव, किसानों की बढ़ी चिंता महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज जिले…

4 hours ago