July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टैबलेट के क्रियान्वयन से पुन: प्रतिष्ठित होंगे परिषदीय शिक्षक- संतोष उपाध्याय

रतनपुरा/मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन बीआरसी सभागार गाढ़ा रतनपुरा में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के सुपर 20 एवं नवाचारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, टैबलेट के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक समाज में अपनी पुरानी विश्वसनीयता बहाल कर सकेंगे और बच्चों को निपुण बनाने में इससे सहयोग मिलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, और हम सबको मिलकर के विद्यालयों को निपुण बनाना है। विद्यालयों के समस्त अभिलेख इस टैबलेट में समाहित रहेंगे और एक क्लिक पर सारी सूचनाएँ यहां से लेकर के निदेशालय तक पहुंचाने में आसानी होगी, जिससे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सकेगा। उन्होंने कहा कि रतनपुरा के शिक्षक अपनी मर्यादा के अनुरूप कार्य करेंगे, और इस ब्लॉक को सबसे पहले जनपद में निपुण बनाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एवं आभार व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा कमलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि दिसंबर 2023 तक रतनपुरा ब्लाक निपुण बनाने का कार्य पूरा किया जाएगा। सुपर 20 एवं नवाचारी विद्यालय दिसंबर तक अपने निपुण होने की सूचना बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा गाढ़ा के स्मार्ट लैब का उद्घाटन किया गया एवं कस्तूरबा विद्यालय गाढ़ा का निरीक्षण किया गया एवं बच्चियों के साथ मध्यान्ह भोजन किये। कस्तूरबा की बच्चियों से संवाद कर वहां के शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्यांकन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया। प्रमुख रूप से एआरपी उत्तमचंद, विवेक कुमार, संजीव सिंह ,शैलेश राय ,ललित तिवारी, ऋषभ त्रिपाठी, विनय कुमार यादव, विनय सिंह, सीताराम, राजकुमार सिंह, कमलेश बहादुर, अंजनी कुमार सिंह ,उमेश मौर्य, नित्य प्रकाश यादव, सुनील सिंह, अरविंद सिंह उग्रसेन, पवन आदि उपस्थित रहे।