पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अभी विगत दिनों पटना को दहलाने की मेल करने वाला खौफनाक साजिश का पर्दाफाश हुआ है। 34 जगहों पर 4 क्विंटल RDX लगाने और गांधी मैदान थाना के अंडरग्राउंड में धमाका करने की धमकी देने वाले आरोपी अश्विनी कुमार को पटना पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। यही नहीं, यही शख्स मुंबई में भी फिरोज बनकर गणेश पूजा पंडाल को उड़ाने की धमकी दे चुका है, जिससे वहां भी हड़कंप मच गया था।
नोएडा से गिरफ्तार अश्विनी को पहले मुंबई ले जाया गया और आर्थर रोड जेल भेजा गया था। अब पटना पुलिस उसकी चार दिन की रिमांड पर पूछताछ कर रही है। पटना टाउन डीएसपी कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को गांधी मैदान थाना के सरकारी नंबर पर सैकड़ों कॉल और धमकी भरे व्हाट्सएप मैसेज आए थे। संदेश में लिखा था—“पटना के 23 जगहों पर RDX लगाया है, गांधी मैदान थाना के अंडरग्राउंड में बम फिट है, दम है तो बचा लो।” आरोपी ने इंद्रपुरी इलाके में दो बच्चों की हत्या की जिम्मेदारी लेने की भी बात मैसेज में लिखी थी।
पुलिस की टेक्निकल टीम ने कॉल डिटेल्स खंगाले तो पता चला कि यही मोबाइल नंबर मुंबई में धमकी के लिए इस्तेमाल हुआ था। वहां भी आरोपी ने खुद को फिरोज बताकर गणेश पंडाल को उड़ाने की धमकी दी थी। मोबाइल की जब्ती और जांच के बाद धमकीबाज की पहचान पटना निवासी अश्विनी कुमार के रूप में हुई।
बिहार पुलिस का कहना है कि अश्विनी के खिलाफ गांधी मैदान थाना में धोखाधड़ी के कई मामले पहले से दर्ज हैं। वह अक्सर अपनी पहचान बदलकर अलग-अलग नामों से वारदात करता है। पटना पुलिस को शक है कि इन धमकियों के पीछे कोई बड़ी साजिश हो सकती है।
चार दिन की रिमांड बुधवार को खत्म होगी और तब तक की पूछताछ से ही साफ होगा कि अश्विनी की असली मंशा क्या थी—सिर्फ दहशत फैलाना या किसी बड़े नेटवर्क की गहरी प्लानिंग का हिस्सा बनना। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस मामले से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे सामने आ सकते हैं।
बंगाल विभाजन : स्वदेशी चेतना की ज्वाला (1905)१६ अक्टूबर १९०५ को लॉर्ड कर्ज़न ने बंगाल…
जाने पंडित बृज नारायण मिश्र से आज का दिन विशेष:हिंदू पंचांग के अनुसार आज कार्तिक…
पंडित बृज नारायण मिश्र के द्वारा निर्मित विशेष पंचांग 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को हिन्दू…
बिहार (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं को…
पटाखों के संबंध में शासनादेश का कड़ाई से करे अनुपालन, डीजे पर रहेगी कड़ी नजर,…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद में चल रहे…