डीएम की अध्यक्षता में फैमिली आईडी की प्रगति एवं प्रक्रिया की समीक्षा संपन्न
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद के सभी अध्यासित परिवारों की फैमिली आईडी- एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत फैमिली आईडी बनाये जाने की प्रगति एवं कार्ययोजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अगले एक सप्ताह में यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कितने परिवारों का राशन कार्ड बना है, जिससे उन्हें चिन्हित कर शेष परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनायी जाए। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर सुविधा के दृष्टिगत परिवारों की पहचान हेतु स्थानीय बी0एल0ओ0 एवं लेखपाल से भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्डधारक परिवारों से वंचित समस्त परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि फैमिली आई0डी0 बनाते समय किसी भी प्रक्रियागत समस्या आने पर आवश्यकतानुसार सम्बंधित उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर समाधान कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान प्रत्येक विकास खण्डों में आवेदन के सापेक्ष फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में राशन कार्ड से वंचित परिवारों की पहचान अब फैमिली आईडी से होगी। वहीं राशन कार्ड धारकों के लिए उनका कार्ड नंबर ही फैमिली आईडी मानी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एक परिवार एक पहचान योजना के तहत अब परिवारों की फैमिली आईडी जारी की जाएगी। इसक लिए जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वह इसके लिए आनलाइन आवेदन कर अपनी फैमिली आईडी बनवा सकते हैं। इससे सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में भी मदद मिल सकेगी। यह फैमिली आईडी 12 अंकों की होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की निगरानी के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में सबधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार नम्बर मोबाइल नम्बर से लिंक होना भी अनिवार्य है। परिवार के सभी सदस्यों का मोबाईल नम्बर ओटीपी के जरिए सत्यापित किया जायेगा। आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल familyid.up.government.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक को अपने नाम तथा मोबाईल नंबर के माध्यम से मोबाईल ओटीपी और कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करना होगा। यदि परिवार के पास पहले से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिंग करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदन करते समय परिवार के सभी सदस्यों के आधार व आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। आवेदन के दौरान सभी सदस्यों की मोबाईल ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी करनी होगी। साथ ही दिए गए टैब पर क्लिक करके फैमिली आईडी का प्रिंट भी डाऊनलोड किया जा सकता है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी सहित फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना से संबंधित प्रशासकीय विभागों, कमशः समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी-अपने विभाग से संबंधित उन परिवारों का जिनकी फैमिली आई0डी0 अभी तक नहीं बनी है उनका फैमिली आई0डी0 अभियान चला कर बना दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि फैमिली आई0डी0 के अन्तर्गत गैर राशन कार्ड धारक परिवारों द्वारा फैमिली आई0डी0 पोर्टल पर आवेदन की व्यवस्था संचालित है। शासन की प्राथमिकतानुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे परिवारों एवं सेवाओं जिनके आधार पर लाभार्थीपरक योजनाओं की पात्रता निर्धारित की जाती है उन सभी लाभार्थियों को फैमिली आई0डी0 से आच्छादन की कार्यवाही किया जाना है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी धनघटा अरूण कुमार, तहसीलदार सदर जनार्दन, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, खण्ड विकास अधिकारी एवं ई0ओ0 नगर पंचायत सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मानक पूरा करने वाले विद्यालय ही बनें केंद्र :जिलाधिकारी
गौभक्त शैलेंद्र ने गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग की
चंद्रमा की सतह पर जल की चंद्रमा की सतह पर जल की उपस्थिति पर प्रो. क्रिश्चियन वोहलर का प्रेरणादायक व्याख्यान