महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के फरेंदा ब्लॉक अंतर्गत बनकटी गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एमपी सोनकर के नेतृत्व में काउंसलर विनोद कुमार गुप्ता द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम के समापन अवसर पर काउंसलर ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बालिकाएं माहवारी के बारे में स्वयं को छुपाने का प्रयास करती हैं। इसके बारे में बात करने से अपने परिवार से भी हिचकती हैं जबकि इसके बारे में बालिकाओं को खुलकर अपने परिवार के अलावा स्वास्थ्य विभाग के लोगों से बात करने की जरूरत है।
वर्तमान समय में बहुत सी बच्चियों को कम उम्र यानी 10 से 11 वर्ष में ही महावारी आनी शुरू हो जाती है इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी कर साफ सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। माहवारी स्वच्छता दिवस के मौके पर छात्राओं द्वारा खेलकूद, नुक्कड़ नाटक और मेहंदी , रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा मीरा पासवान एचडब्ल्यूएस किरण त्रिपाठी सहित गांव की तमाम महिलाएं और लड़कियां मौजूद रही।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया