बांसगांव/ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
शनिवार को अपने दरवाजे पर हो रहे गंदे पानी के जलजमाव की समस्या को लेकर सुमही गांव के निवासी दुर्गेश मिश्र ने एसडीएम बांसगांव से मिलकर गुंडई के बल पर नाबदान का पानी बहा रहे, अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।प्रार्थना पत्र में बताया गया कि बांसगांव तहसील के राजस्व निरीक्षक गजपुर के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा सीमांकन के बावजूद गांव के कुछ भू माफियाओं एवं दबंगों के डर से ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम समाज की नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। मिश्र ने बताया कि दबंगों द्वारा एक तो उनके दरवाजे पर स्थित पुश्तैनी जमीन आराजी संख्या 120 में अवैध अतिक्रमण करके कब्जा किया जा रहा है, दूसरे गुंडई के बल पर जबरदस्ती अपने नाबदान का पानी बहाया जा रहा है। गंदगी और जलजमाव से भयंकर संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। और उन्हें अपने घर पर रहना मुश्किल हो गया है। प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम बांसगांव ने आवश्यक कार्यवाही हेतु खंड विकास अधिकारी कौड़ीराम, थानाध्यक्ष गगहा एवं राजस्व निरीक्षक गजपुर नागेंद्र शुक्ला को नायब तहसीलदार डीएन त्रिपाठी के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर जल निकासी की समस्या का निस्तारण अविलंब कराने का निर्देश दिया है।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर