आयुक्त व डीआईजी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा

पीड़ित व्यक्ति न्याय दिलाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने में कोताही न बरती जाय

अनेतिक कार्यों में संलिप्त सभी प्रकार के माफियाओं का चिन्हीकरण किया जाय

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र व डी.आई.जी. अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मण्डल के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनसुनवाई के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बन्धित बार-बार आने वाले प्रकरणों का प्रभावी निस्तारण किया जाय। लम्बित जांच प्रकरणों में समय से जांच की कार्यवाही पूरी की जाय। आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि अनैतिक कार्यों में संलिप्त सभी प्रकार के माफियाओं का चिन्हींकरण किया जाय।
आयुक्त व डीआईजी ने कहा कि आपरेशन त्रि-नेत्र गोरखपुर ज़ोन में बहुत सफल रहा है।
सभी जिलाधिकारी आगे आकर जिले के प्रमुख मार्गों विशेष इन्ट्री प्वाईन्ट तथा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए। आयुक्त व डीआईजी ने कहा कि आपरेशन त्रि-नेत्र में आमजन द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसलिए सम्बन्धित अधिकारी समाज के सक्षम व्यक्तियों विशेष कर व्यापारियों एवं उद्यमियों को जिले के अन्य प्रमुख कस्बो में सीसीटीवी लगाने हेतु प्रेरित किया जाय।
पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पीड़ित व्यक्ति न्याय दिलाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने में कोताही न बरती जाय।
आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विशेष सतर्कता बरती जाय। गौकशी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया तथा इस कार्य में अन्य क्षेत्रीय विभागीय कार्मिकों का सहयोग प्राप्त किया जाय।
आयुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि साइबर थानों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि थानों की स्थापना की जा सके। बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि गुण्डा एक्ट से सम्बन्धित प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय तथा जिला बदर की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाय।
आयुक्त व डीआईजी ने संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से गश्त की कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे वर्षाऋतु में होने वाली चोरियों की घटनाओं पर भी प्रभावी अंकुश लग सकेगा। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी घटना की अनेदेखी न करें। यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध एक्शन लिया जाय। अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी करें ताकि दोषियों को शीघ्र ही उनके किये की सजा मिल सके।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मण्डल राकेश सिंह शर्मा, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, श्रावस्ती की कृतिका शर्मा व बलरामपुर के अरविन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त वर्मा, गोण्डा के अंकित मित्तल, बलरामपुर के केशव कुमार व श्रावस्ती की प्राची सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

rkpnews@desk

Recent Posts

पटना में निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा: जहरीली गैस से टंकी में उतरे दो मजदूरों की मौत

पटना, अगमकुआं (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवार…

40 seconds ago

वाराणसी मंडल में रेलकर्मियों का सेवानिवृत्ति समारोह

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन की अध्यक्षता एवं मंडल कार्मिक अधिकारी…

9 minutes ago

डीडीयू. में आज से शुरू होगा एनईपी ओरिएंटेशन एवं सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम

5 दर्जन से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी करेंगे सहभागिता गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय…

27 minutes ago

आधार कार्ड बनवाने जा रहे पिता पुत्र हुए सड़क हादसे के शिकार एक की मौत

बनकटा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में आने वाले गजहड़वा चौराहे के सन्निकट में ग्राम रतसिया…

30 minutes ago

डीडीयूजीयू की डॉ. विनीता को ₹14.36 लाख का रिसर्च-ग्रांट, नैनोमैटेरियल्स सेंसर पर करेंगी शोध

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर…

48 minutes ago

ब्लॉक मुख्यालय सलेमपुर से हटा तो होगा जोरदार आंदोलन – सुधाकर गुप्त

ब्लॉक मुख्यालय हटाने के विरोध में व्यापारियों व आमजन ने सौंपा ज्ञापन सलेमपुर ,देवरिया(राष्ट्र की…

55 minutes ago