December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका हाई स्कूल कंजरा दिलशादपुर में कला प्रतियोगिता हुई संपन्न

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
सगड़ी तहसील अंतर्गत कंजरा दिलशादपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर बालिका हाई स्कूल में शनिवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, अमर शहीदों के बलिदान को देखते हुए बलिदान दिवस के रूप में इस कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जिसमें क्लास 9 से अर्जुन प्रथम पुरस्कार पाए तो सुरेंद्र चौहान द्वितीय पुरस्कार कक्षा 10 आकृति चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया l प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाये विजेताओं को विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अजय कुमार तिवारी ने पुरस्कार दिया l इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्या रागिनी देवी, रंजीत मौर्य, राजेंद्र, शिल्पा, पूजा, प्रिंस यादव, बृहस्पति चौहान, मीना, रिंकू चौहान, पूनम, अंजली यादव सहित सभी शिक्षक व विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे l