देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ मनरेगा योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आवश्यक निर्देश दिये गये ।
मानव दिवस सृजन में शासन स्तर से संशोधित वार्षिक लक्ष्य 43.67 लाख सापेक्ष अब तक 41.64 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है, जो वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 95.35 प्रतिशत है सबसे कम प्रगति विकास खण्ड लार 61.40, भागलपुर- 73.47, बरहज – 77.23, देवरिया सदर – 83.29, गौरीबाजार 85.90, रामपुर कारखाना-92.35, पथरदेवा, 91.75, तरकुलवा – 96.12 एवं सलेमपुर 96.87 प्रतिशत ही पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को अब तक शतप्रतिशत प्रगति नही किये जाने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि आवश्यक रणनीति अपनाते हुए वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति करना सुनिश्चित करें एवं अवशेष मानव दिवस का सृजन कैसे करेंगे की सूचना उपायुक्त श्रम रोजगार को उपलब्ध करायें।
प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला मेटो को 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्यस्थल पर नियोजित करने के सम्बन्ध मे कुल 163 महिला मेट नियोजित पायी गयी। विकास खण्ड बरहज एवं लार में किसी भी महिला मेट को नियोजित नही पाये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किया एवं निर्देश दिये गये कि मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे ऐसे कार्य जहां पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहें है पर एक महिला मेट को नियोजित करना सुनिश्चित करें कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य पर नियोजित किये जाने की समीक्षा में कुल 108197 श्रमिकों द्वारा कार्य की मांग के सापेक्ष 95853 श्रमिको को ही कार्य उपलब्ध कराया गया है जिसमे विकास खण्ड भागलपुर, भलुअनी लार, बरहज, सलेमपुर एवं गौरीबाजार द्वारा जनपद के औसत से भी कम श्रमिकों को नियोजित किये जाने पर सम्बन्धित कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को सचेत करते हुए निर्देश दिया गया कि कार्य की मांग करने वाले शतप्रतिशत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समस्त सक्रिय जाब कार्ड धारकों को आधार से जोड़े जाने एवं आधार बेस पेमेण्ट की समीक्षा मे जनपद में कुल 185442 जाब कार्ड के सापेक्ष 184918 को आधार से जोड़ा गया है। विकास खण्ड लार मे अभी भी 392 सकिय जाबकार्ड धारकों को आधार से नही जोड़े जाने पर कार्यक्रम अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी लार एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी लार को “आरोप पत्र निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि आज ही अवशेष जाबकार्ड धारकों को आधार से जोड़ना सुनिश्चित करें। प्रथम फेज के कार्यों के शतप्रतिशत जीओटैग के कार्य को एक सप्ताह में किये जाने के निर्देश दिये गये।
पत्रकार एकादश ने प्रशासन एकादश को 4 विकेट से हराया सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर…
मथुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्रीबांकेबिहारी जी मंदिर का 54 साल…
दीपावली प्रकाश, स्वच्छता, कर्तव्यनिष्ठा एवं नारी सम्मान का पर्व--मोहन द्विवेदी सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मुल्तानी फार्मास्यूटिकल लिमिटेड के तत्वाधान में…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के…
समय बीत जाता है यादें रह जाती हैं,कहानी ख़त्म, निशानी रह जाती है,रिश्ते बने रहते…