देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत परसौना, भरवलिया एवं चर्तुभुजपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा किया गया।
निरीक्षण के समय अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कराये जा रहे कार्य स्थल पर ग्राम पंचायत सचिव ग्राम आलोक कुमार तिवारी, प्रमील पाण्डेय एवं अपराजिता यादव के अनुपस्थित पाये जाने पर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अपने स्तर से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्यस्थल पर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय।
ग्राम पंचायत परासौना एवं भरवलिया मे कराय जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य मे प्रयोग किये जा रहे ईंट की गुणवत्ता मान के अनुरूप नही पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये एवं प्रयोग किये जा रहे इंट को तत्काल बदल दिये जाने एवं सम्बन्धित कर्मचारी का आरोप पत्र तैयार करते प्रेषित करें जिससे उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा सके। ग्राम पंचायत चर्तुभुजपुर में कराये जा रहे इण्टरलाकिंग कार्य पर श्रमिकों की संख्या को बढाते हुए मानक के अनुरूप पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये किसी भी कार्य पर सी०आई०बी० नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक को चेतावनी देते हुए नियमानुसार वसूली कराने के निर्देश दिये गये कार्य पर लगाये गये श्रमिकों की शतप्रतिशत उपस्थिति एन०एम०एम०एस० के माध्यम से लिये जाने के निर्देश दिये गये।
“ईश्वर की कृपा से बची ज़िंदगी: मेरठ में सड़क हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत…
भारतीय समाज और संस्कृति में 19 अक्टूबर के योगदान 19 अक्टूबर का दिन इतिहास में…
19 अक्टूबर का दिन विभिन्न युगों और संस्कृतियों में अनेक महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। स्वर्गीय रवीन्द्र किशोर शाही (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जनसंघ एवं पूर्व मंत्री)…
मऊ (राष्ट्र की परम्परा) धनतेरस और दीपावली जैसे प्रकाश और उल्लास के त्योहारों को शांतिपूर्ण…
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। उ०प्र० ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन शासन के निर्देशानुसार दिनांक…