सीडीओ ने विकास खण्ड गौरी बाजार का किया स्थलीय निरीक्षण

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास रवींद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड गौरीबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लेखा से संबंधी पत्रावलियों का कार्य चन्दन द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के समय पाया गया कि इनके टेबुल पर नेम प्लेट नहीं लगा है और न ही कार्य विभाजन पाया गया। शासनादेश की गार्ड फाईल बनाया गया है परन्तु इण्डेक्स नीचे से ऊपर बनाया गया है। साथ ही शासनादेश अद्यतन नहीं है जो कार्य में शिथिलता प्रदर्शित करता है। आलमीरा खोलकर देखने पर आलमीरा के अन्दर पट्टी पर फाईलों का विवरण हाथ से लिखा गया था। जिसे टाईप कराकर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया। लेखाकार के दूसरे आलमीरा में क्या फाईल रखा गया है न तो बाहर और न ही अन्दर ही अंकित किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में वित्तीय वर्ष 2021-22 के स्वीकृत पत्रावलियों पर सेक्टर प्रभारी, लेखाकार एवं खण्ड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। साथ ही कुछ पत्रावलियों पर ग्राम पंचायत अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं पाये गये, जो घोर आपत्तिजनक है। जन सूचना का एक ही पत्रावली बनाया गया है जिसे अलग-अलग बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जब यह जानकारी चाही गयी कि पिछले 02 माह में कितने जन सूचना के प्रकरण पेंडिंग है, कोई डेटा नहीं बताया गया। 15वां वित्त से कराये गये कार्यों की पत्रावली का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रमुख के हस्ताक्षर नहीं पाये गये तथा तीन स्तर के फोटोग्राफ (कार्य के पूर्व कार्य करते समय कार्य समाप्त होने के बाद) नहीं पाया गया। पत्रावली में टेण्डर एवं समाचार में प्रकाशित टेण्डर की कटिंग किये जाने का अभिलेख संलग्न नहीं पाया गया जिसमें सभी पत्रावलियों अधूरी पायी गयी। स्थापना संबंधित कार्यों का निर्वहन कर रहे कृपा शंकर मिश्र के कार्यों के निरीक्षण में पाया गया कि शासनादेश की गार्ड फाईल बनाया गया है परन्तु इण्डेक्स नीचे से ऊपर बनाया गया है। साथ ही शासनादेश अद्यतन नहीं है जो कार्य में शिथिलता प्रदर्शित करता है। आलमीरा खोलकर देखने पर आलमीरा के अन्दर पट्टी पर फाईलों का विवरण हाथ से लिखा गया था जिसे टाईप कराकर चस्पा करने हेतु निर्देशित किया।
एन0आर0एल0एम0 के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया गया जिसमें विगत 14 दिनों में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इसे देखा नहीं गया है। मनरेगा कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका के संबंध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विगत 01 अप्रैल, 2022 से अब तक कितने कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये है उनके वेतन कटौती का कर्मचारीवार, तिथि एवं महीनावार आख्या प्रेषित करें। विकास खण्ड पर खण्ड विकास अधिकारी के 10.00 से 12.00 बजे तक जनता दर्शन के पंजिका के अवलोकन में पाया अब तक 52 आवेदन पाये गये हैं, जिनका निस्तारण किया गया है अथवा नहीं रजिस्टर के देखने से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। आकस्मिक अवकाश पंजिका में संजय त्रिपाठी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) का एक भी दिन अवकाश नहीं अंकित है, जबकि विभिन्न बैठकों में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया जाता रहा है कि यह अवकाश पर हैं तथा स्वयं संजय त्रिपाठी द्वारा कई बार अवकाश पर होना बताया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इनका अवकाश स्वीकृत करना बताया जिससे प्रतीत होता है कि संबंधित पटल सहायक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। गवन पंजिका नहीं बनायी गयी है जो लापरवाही है और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विकास खण्ड की साप्ताहिक बैठक का एजेण्डा जारी नहीं किया जा रहा है जो अगली बैठक हेतु विस्तृत एजेण्डा जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा सेल में आलोक कुमार मिश्र, लेखाकार (मनरेगा) के आलमीरा के में पाया गया कि न तो आलमीरा के बाहर और न ही अन्दर रखे गये अभिलेखों का विवरण चस्पा किया गया है।
मनरेगा के अन्तर्गत भुगतान किये गये 08 पत्रावलियों का अवलोकन में पाया गया कि समस्त पत्रावलियों पर किसी का भी हस्ताक्षर नहीं है, साथ ही एम0बी0बुक में जे0ई0 का हस्ताक्षर है, परन्तु खण्ड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। कुछ पत्रावलियों में फोटो तीनों स्तर का नहीं लगाया गया है। इस वित्तीय वर्ष में मटेरियल अंश में 30 फाईलों का भुगतान किया गया है परन्तु उनका विवरण ऑन लाईन प्राप्त नहीं है। विकास खण्ड में सामुदायिक शौचालय नहीं है यह अत्यंत ही खेदजनक है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस विकास खण्ड में एक सामुदायिक शौचालय बनवाया जाए।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

नेपाल में बड़ी कार्रवाई: पूर्व प्रधानमंत्री देउबा, ओली और प्रचंड की संपत्तियों की जांच शुरू, संपत्ति शुद्धीकरण विभाग की जांच तेज

काठमांडू (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। नेपाल में संपत्ति शुद्धीकरण अनुसंधान विभाग (Department of Money Laundering…

2 hours ago

डीआरडीओ के कर्नल की कॉल रिकॉर्ड लीक, सूबेदार पर जासूसी और हत्या की साजिश का आरोप; राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल

रायपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वरिष्ठ अधिकारी कर्नल…

2 hours ago

दिल्ली के बाजारों में ऑफर्स की बहार, जीएसटी दर घटने से खरीदारी में जबरदस्त उछाल

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार सुबह से ही…

2 hours ago

गुरु सांदीपनि आश्रम में श्रीकृष्ण-बलराम ने ग्रहण किए विद्या संस्कार

संत पचौरी जी महाराज ने सुनाई श्रीकृष्ण-रुक्मिणी परिणय और सुदामा चरित्र की भावविभोर कर देने…

2 hours ago

फर्जी डॉक्टरों पर कार्रवाई: दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त

भदोही (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भदोही…

2 hours ago

क्यों लखनऊ से रवाना हुई ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप यूपी के लिए बनी ऐतिहासिक उपलब्धि

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत की रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा…

2 hours ago