बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भतीजी की शादी में शामिल होने गए तिवारीपुर निवासी व्यवसायी उमा मद्धेशिया के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। परिवार के लौटने पर रविवार सुबह घर का मुख्य दरवाज़ा टूटा मिला। कमरे में रह रहे छोटे बेटे और बहू ने इसकी सूचना उमा मद्धेशिया को दी।
घटना के बारे में बताया गया कि उमा मद्धेशिया शनिवार की शाम सपरिवार देवरिया स्थित एक मैरेज हॉल में शादी समारोह में गए थे। उनकी छोटी बहू और छोटा बेटा घर की दूसरी मंज़िल पर स्थित कमरे में रुके थे। सुबह जब छोटे बेटे ने नीचे का दरवाज़ा खुला देखा तो वह स्तब्ध रह गया। घर का सामान बिखरा पड़ा था।
सूचना पाकर उमा मद्धेशिया घर पहुंचे तो पाया कि घर में रखे नकद पैसे और जेवरात गायब हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
उमा मद्धेशिया ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वे एक व्यवसायी हैं और उनके घर से करीब 47 लाख रुपये नकद व जेवरात चोरी हो गए हैं। उन्होंने प्रशासन से चोरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)रेल प्रशासन द्वारा काशी में आयोजित काशी तमिल संगमम में आने वाले अतिथियों…
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल कीड़ा अधिकारी…
आधा दर्जन लोग हुए गिरफ्तार मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में…
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश…
अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, लूट की 01 मोटरसाइकिल व रूपया…
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने परतावल मंडी का औचक निरीक्षण कर धान क्रय…