बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । त्योहार को लेकर सतर्कता के क्रम में थाना ध्यक्ष पयागपुर मय पुलिस बल के द्वारा चौकी खुटेहना के पास नकली मिलावटी खाद्य पदार्थ मिठाई पनीर खोया आदि की सप्लाई की सूचना के आधार पर बैरियर लगा कर चेकिंग कर पिकअप वाहन गाड़ी नंबर UP 47 T 4066 को रोक कर चेक करने पर प्लास्टिक के करीब 15 केजी के 110 डिब्बों में करीब 17 कुंतल नकली सफेद छेना, काला जाम, खोया व पनीर बरामद किया।
उक्त बरामदगी पर थानाध्यक्ष द्वारा असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दी गयी जो मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे व बरामद माल से सैंपल एकत्र कर बरामद माल बिल बाउचर आदि की अनियमितता के चलते उक्त बरामद माल को नकली अपमिश्रित घोषित करते हुये नियमानुसार माल का नष्टीकरण कराया। इसके उपरान्त वाहन चालक से कड़ाई से पूछ ताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि गनेश श्रीवास्तव माही स्वीट्स हाउस व शिवम स्वीट चिलावरिया के यहां भारी मात्रा में नकली मिठाईयां व पनीर आदि मौजूद है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष पयागपुर, खाद्य सुरक्षा विभाग टीम व चौकी प्रभारी चिलवरिया मय फ़ोर्स मौके पर चिलवरिया कस्बा स्थित उक्त दुकान पर पहुंच कर चेक किया गया तो दोनों दुकानों से करीब 200 कि0ग्रा0 की मात्रा में नकली बर्फी, मिल्क केक, सोन पापड़ी, सफेद छेना रसगुल्ला तथा करीब 200 कि0ग्रा0 नकली पनीर व 300 कि0ग्रा0 नकली खोया कुल लगभग 07 कुंटल नकली/मिलावटी खाद्य पदार्थ बरामद किया गया जिसमें से सैम्पल एकत्र करते हुये शेष को नष्ट किया गया।
✨ आज का दिन कई राशियों के लिए रोमांटिक और शुभ रहने वाला है। वहीं…
लखीमपुर खीरी।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क)भीरा क्षेत्र के लालजी पुरवा से लापता किशोर का शव मिलने…
लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पशुओं…
शाहजहांपुर(राष्ट्र को परम्परा)खुटार थाना क्षेत्र के गांव लौंहगापुर जंगल में रविवार की सुबह एक दर्दनाक…
देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को भीखमपुर रोड स्थित सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय…
बार-बार दोहराई गई त्रासदी, बाढ़ प्रबंधन क्यों है अधूरा सपना? हरियाणा और उत्तर भारत के…