कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अंजनी कुमार ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ तथा सहायक आयुक्त (खाद्य) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर के पत्र के क्रम में आम जनमानस के बीच खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता व खाद्य कारोबारकर्ताओं को लाइसेंस / पंजीकरण से, अच्छादित करने के उद्देश्य से जनपद के सभी तहसीलों के विभिन्न बाजारों में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, कैम्पों हेतु निम्नानुसार स्थान व दिनांक निर्धारित किया जाता है। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को विवाह भवन धर्मशाला रोड दुदही में कैम्प किया जाएगा, जिसमे खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव मो0 न0- 8172843222 है, 15 फरवरी को जलकल भवन पडरौना में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद गुप्ता मो0 न0 9807616951, 21फ़रवरी2023 को मेन मार्केट हाटा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार मो0 न0- 9005687381, 25 फरवरी को पंचायत भवन लक्ष्मीगंज में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ब्रजेश कुमार मो0 न0-8858857508, तथा 13 मार्च2023 को गोला बाजार कसया में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार मो0 न0- 9455325063 कि उपस्थिति में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
सहायक आयुक्त खाद्य -।। ने अपील किया है कि जनपद के सभी व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उक्त उददेश्य को प्राप्त करने हेतु, सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने का कष्ट करें।
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ के प्रांगण में गुरुवार…
अहमदाबाद (राष्ट्र की परम्परा)। गुजरात की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मुख्यमंत्री…
राष्ट्र की परम्परा मऊ । जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ ने बताया कि युवा…
24 घंटे निगरानी और सख्त व्यवस्था के निर्देश, सुरक्षा में लापरवाही पर होगी कार्रवाई महराजगंज(राष्ट्र…
खराब प्रगति वाले विभागों को अगली समीक्षा बैठक में लगनतापूर्वक कार्य करते हुए रैंकिंग को…
युवा ऊर्जा से सजा प्रभा सांस्कृतिक सप्ताह का चौथा दिन संत कबीर नगर (राष्ट्र की…