क्रेन की टक्कर से पलटी बस, बड़ा हादसा टला

गोरखपुर-देवरिया बस हादसा: क्रेन की टक्कर से बस पलटी, दर्जनों यात्री घायल

महराजगंज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क )गोरखपुर-देवरिया बस हादसा गुरुवार को उस समय एक बड़े हादसे में बदल गया, जब गौरीबाजार में एक महराजगंज से गोरखपुर रुद्रपुर होते हुए मदनपुर (देवरिया) जा रही थी बस को एक क्रेन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में करीब तीन दर्जन यात्री सवार थे और हादसे में लगभग सभी यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें – ऑपरेशन कन्विक्शन से बढ़ी सजा की दर, गंभीर अपराधों में अपराधियों पर कसा शिकंजा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस महराजगंज से मदनपुर देवरिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक सामने से आ रही क्रेन ने बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
हादसे में हमीद नगर मोहल्ला, थाना महराजगंज, जिला महराजगंज निवासी 65 वर्षीय कमर जहां बेगम, उनके पुत्र 47 वर्षीय मुहम्मद फारूक, अख्तर, मुहब्बत, अफजल अंसारी सहित अन्य यात्री घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, मां-बेटे समेत कई घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि कुछ यात्रियों को हाथ-पैर और सिर में चोट लगी है।
सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम लगातार इलाज में जुटी है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक, अधिकतर घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है और किसी की भी जान को फिलहाल खतरा नहीं है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस–लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुठभेड़: दो शूटर गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व बस को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में क्रेन चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने क्रेन को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
यह गोरखपुर-देवरिया बस हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की निगरानी पर सवाल खड़े करता है। अगर समय रहते स्थानीय लोगों ने मदद न की होती, तो हादसे में जानमाल का नुकसान और बड़ा हो सकता था। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Editor CP pandey

Recent Posts

मानवीय संवेदनशीलता की मिसाल बनी कोठीभार पुलिस, मुखबधिर व मंदबुद्धि बालक को परिजनों से मिलवायाम

हराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते…

42 seconds ago

दही-चूड़ा की थाली पर सियासत: विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में रिश्तों की नई राजनीति

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मकर संक्रांति…

32 minutes ago

मंझा की बिक्री जोरों पर

सिकन्दरपुर/ बलिया(राष्ट्र की परम्परा)मकर संक्रांति पर प्रतिबंध के बावजूद मंझा की बिक्री जोरों परमकर संक्रांति…

39 minutes ago

बिहार में शिक्षकों की छुट्टी पर सख्ती, अब वॉट्सऐप मैसेज नहीं चलेगा

भागलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।बिहार में शिक्षा विभाग ने कार्यसंस्कृति को मजबूत करने के लिए…

44 minutes ago

अंश-अंशिका केस: मिर्जापुर मानव तस्करी गिरोह पर शिकंजा

रांची (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश…

50 minutes ago

मायावती का ब्राह्मण कार्ड: 70वें जन्मदिन पर विपक्ष पर हमला, गठबंधन पर साफ किया बीएसपी का स्टैंड

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख…

2 hours ago