July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के चमनगंज पड़रिया के पास शनिवार देर रात एक मोटरसाइकिल सवार को बोलेरो ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन में से एक युवक की मृत्यु हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रेश, धर्मेंद्र व मुकेश निवासी पड़रिया एक बाइक पर बैठकर शनिवार की रात चमनगंज चौराहे से पड़रिया अपने घर आ रहे थे। अभी पड़रिया पहुंचने वाले ही थे कि सामने से तेज रफ्तार आ रही एक बोलेरो ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने चंद्रेश पुत्र रामसमुझ को मृत घोषित कर दिया और प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर दिया। तीनों आपस में चचेरे भाई थेl
थानाध्यक्ष श्याममोहन ने बताया कि घटना की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।