सिकंदरपुर में बोलेरो–कंबाइन की आमने-सामने टक्कर, चालक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आदर्श नगर पंचायत में गुरुवार की देर शाम एचपी गैस एजेंसी के पास लगे पुलिया पर हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बोलेरो और कंबाइन मशीन की आमने-सामने जोरदार टक्कर में बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भयावह थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो में चार लोग सवार होकर सिकंदरपुर से हनुमानगंज की ओर जा रहे थे। बोलेरो चला रहे कृष्ण कुमार (37 वर्ष) निवासी हनुमानगंज, नवानगर में अपने चाची के तेरहवीं में शामिल होने आए थे। कार्यक्रम के बाद वह तीन अन्य साथियों के साथ वापस लौट रहे थे। जैसे ही वाहन एचपी गैस एजेंसी के समीप पुलिया के पास पहुंचा, सामने से आ रही कंबाइन मशीन से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और चालक कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विकास भवन बलिया में स्वीपर पद पर कार्यरत थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही हनुमानगंज और नवानगर क्षेत्र में कोहराम मच गया। स्थानीय लोग दुर्घटना स्थल पर दौड़ पड़े और लोगों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस व निजी वाहनों से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में 32 वर्षिय अजय निवासी रेवती, 32वर्षिय शशि कुमार निवासी बेल्थरा रोड और 55 वर्षिय बब्बन निवासी रतसर की हालत गंभीर बताई गई। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर सिकंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की जानकारी घर पहुँचते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि सिकंदरपुर–नवानगर मार्ग पर आए दिन भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हादसे बढ़ रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

rkpnews@desk

Recent Posts

🔱 मौन में गूँजता धर्म: जब विष्णु की लीला से मानव हृदय बना धर्मस्थल

जब भगवान बोलते नहीं, तब भी संसार सुनता है।जब वे हस्तक्षेप नहीं करते, तब भी…

7 minutes ago

“वीर बाल दिवस से विकसित भारत तक: 26 दिसंबर और भारत की बाल शक्ति की ऐतिहासिक विरासत”

छोटे साहबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है व सिर…

11 minutes ago

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी

नवनीत मिश्र भारतीय राजनीति के इतिहास में कुछ ऐसे नेता आए हैं, जिनका व्यक्तित्व और…

7 hours ago

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की…

7 hours ago

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, 128 वाहनों का ई-चालान, एक वाहन सीज

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य…

7 hours ago

सांसद खेल स्पर्धा 2025 का उद्घाटन

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा-2025 का…

7 hours ago