
भवन उद्घाटन के बाद प्रमुख ने विश्व जनसंख्या नियंत्रण अभियान में चलने वाली वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
महराजगंज ( राष्ट्र की परंपरा)।
नौतनवा क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर सीएचसी पर बुधवार को आयुष्मान भवन का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया ने फीता काटकर किया। विश्व जनसंख्या नियंत्रण अभियान के तहत गांव एवं शहरों में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार वाहनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या दुनिया भर के लोगों के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गयी है ।जनसंख्या वृद्धि के वजह से अशिक्षा ,बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है ।हर दिन लाखों की संख्या में बढ़ रही जनसंख्या लगभग सभी देशों के लिए मुसीबत बन गयी है दुनिया के तमाम देशों में बढ़ रही आबादी को नियंत्रित करने , लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर डॉ0 अखिलेश यादव ,बीपीएम हरीनाथ यादव ,फार्मासिस्ट धर्मेंद्र शाही ,अशोक कुमार , निसारअहमद आयुष्मान मित्र ,आकाश श्रीवास्तव एलटी ,सेराज अहमद ,चंद्रजीत सिंह ,राकेश कुमार ,अभय चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट