
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को समाजवादी पार्टी बरहज के कार्यकर्ताओं ने लोकनायक की जयप्रकाश नारायण की जयंती, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई। लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए बरहज विधानसभा के वरिष्ठ नेता चौधरी बेचू लाल ने कहा कि जयप्रकाश नारायण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान राजनेता थे, 1970 से लेकर 1975 तक इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए उन्हें जाना जाता है। उनके नेतृत्व से सरकार इतनी भयभीत हो गई की 1975 में देशभर में इमरजेंसी लागू करके विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद करना शुरू कर दिया।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरे राम चौधरी ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी को कुर्सी से हटाने के लिए संपूर्ण क्रांति नामक आंदोलन चलाया।समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक ने कहा कि जयप्रकाश नारायण महान समाज सेवक थे जिन्हें लोकनायक के नाम से जाना जाता था। इस अवसर पर मुख्य रूप से सपा नेता श्रीकांत यादव, नगर अध्यक्ष गजानंद विश्वकर्मा, वशिष्ठ यादव, राजेश निषाद, अबरार अहमद, मुसाफिर यादव, पप्पू शाह, लाल मोहम्मद, सत्यम आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस