Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमारोह पूर्वक मनायी गई बिरसा मुण्डा की जयन्ती

समारोह पूर्वक मनायी गई बिरसा मुण्डा की जयन्ती

जनजातीय बालिकाओं के हुनर की हुई प्रशंसा

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनजाति समुदाय के भगवान के रूप में पूजित महान सेनानी बिरसा मुण्डा की जयन्ती के अवसर पर विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक मिहींपुरवा के जनजाति बाहुल्य ग्राम बलई गांव, सोहनी एवं अन्य ग्रामों के निवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में जनजाति समुदाय के कलाकारों द्वारा अपनी पारम्परिक वेशभूषा में थारू नृत्य एवं डान्स के साथ ही जनजाति से सम्बन्धित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में जनजाति के कलाकारों प्रिया राना, प्रियंका राना, उर्मिला राना, अंशिका राना, गायत्री राना, दिपना राना, बिन्दुराना, साधना राना, शिवांशी राना, मीना राना, संगीता राना, लाजवती राना आदि जनजाति के कलाकारों की सराहनीय प्रस्तुति पर डीएम मोनिका रानी ने कलाकारों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया, कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने तथा जनजाति समुदाय के लोगो के उत्थान हेतु प्रयास करने वाली संस्था वेलफेयर मिशन फॉर लेबर एण्ड अनइम्पलायड यूथ्स (सदभावना) के अध्यक्ष योगेन्द्र मणि त्रिपाठी के प्रयासों की सराहना की गई।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी मिहीपुरवा अजीत सिंह के साथ ही जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा जनजाति बाहुल्य ग्रामों के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments