बांसडीह-मनियर मार्ग पर हुआ हादसा, परिवार में कोहराम
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बांसडीह-मनियर मार्ग पर नारायणपुर गांव के पास सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। बाइक सवार युवक की सड़क पार करती नीलगाय से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
मनियर थाना क्षेत्र के ककरघट्टा निवासी कमलेश यादव सोमवार की देर रात बांसडीह से अपने घर लौट रहे थे। नारायणपुर गांव के पास अचानक दौड़ती हुई नीलगाय सामने आ गई और उनकी बाइक उससे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कमलेश बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें तुरंत सीएचसी बांसडीह ले गए। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।
कमलेश की मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश मिलनसार स्वभाव के थे और अभी अविवाहित थे। उनकी अचानक मौत से पूरा गांव गमगीन है ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में नीलगायों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन सड़क पर अचानक निकल आने से हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
दरभंगा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले से सामने आया विभा कुमारी हत्याकांड पूरे समाज को…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा मंच…
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया जिले से एक ऐसे…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर निगरानी ब्यूरो लगातार शिकंजा कस…
सांकेतिक फोटो जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) के रामबन जिले की राजगढ़ तहसील में शनिवार…