बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
सोमवार को उ0नि0 सरीमन सोनकर अपनी पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक टाटा पिकअप (संख्या UP60T 6248) पर अवैध अंग्रेजी शराब लादकर जयप्रकाश नगर की ओर जा रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नीलम देवी डिग्री कालेज के पास उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर शराब उतार रहे कुछ लोग मौके से फरार हो गए।
वाहन की जांच ई-चालान ऐप से की गई, जिसमें वाहन स्वामी सोनू कुमार पुत्र जोगेंद्र निवासी जगदीशपुर, थाना कोतवाली बलिया अंकित पाया गया। वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें—
ब्लेंडर्स प्राइड : 4 पेटी (48 बोतल, 36 लीटर) रॉयल स्टेज : 78 पेटी (936 बोतल, 702 लीटर) रॉयल स्टेज (375 एमएल) : 3 पेटी (72 बोतल, 27 लीटर) आफ्टर डार्क ब्लू : 88 पेटी (4224 बोतल, 760.320 लीटर)
कुल मिलाकर 1525.320 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13,39,920 रुपये आंकी गई है। बरामद वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया।
थाना बैरिया पुलिस ने वाहन स्वामी के विरुद्ध मु0अ0सं0 314/25 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा…
सांकेतिक फोटो पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने इंटरमीडिएट…
नई दिल्ली/तियानजिन। (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा…
सभी सेक्टर वं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पी.ई.टी परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण…
आगरा में जिला स्तरीय एनसीसीओआरडी कमेटी व नशामुक्ति रोकथाम समिति की बैठक, 15 से अधिक…
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए समस्त पर्यवेक्षक वं बीएलओ…